नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अशोक विहार पुलिस ने बर्तनों की फैक्ट्री से स्टील का सामान चुराने वाले चार आरोपियों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिनेश उर्फ डोरिमोन, सोनू उर्फ तोतू, जुगेंद्र उर्फ पव्वा, हिमांशु उर्फ समीर व भरत शर्मा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से बर्तनों समेत 6 सौ किलो स्टील का सामान, कार व स्कूटी बरामद की है। आरोपियों ने नशा करने के लिये वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीरवार सुबह अशोक विहार पुलिस को फैक्टरी में चोरी होने की पीसीआर कॉल मिली थी। रोहिणी सेक्टर 16 में रहने वाले शिकायतकर्ता अशोक झा ने बताया कि वह वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्टील के बर्तन बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं।
उनकी फैक्ट्री से 6 सौ किलो स्टील के बर्तन, एलईडी आदि सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसएचओ अजय नेगी की देखरेख में एसआई राधेश, एएसआई उपेंद्र, प्रमोद, हेड कांस्टेबल नवीन पन्नू, मुकेश, मनोज और पवन को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने फैक्टरी के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हयूमैन सॉर्से की सहायता ली। काफी मशक्कत के बाद कई जगह छापेमारी करके दिनेश, सोनू, जुगेंदर, हिमांशु व भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि वे नशे के आदी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए उन्होंने चोरी की थी।भरत शर्मा ने आरोपियों से सामान खरीदा था। दिनेश पहले दो, सोनू एक व भरत शर्मा दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...