Saturday, Jun 03, 2023
-->
governor of gujarat arrives on shq bsf barmer tour

एसएचक्यू बीएसएफ बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे गुजरात के राज्यपाल

  • Updated on 11/6/2021
एसएचक्यू बीएसएफ बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे गुजरात के राज्यपाल 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 07 नवंबर एसएचक्यू बीएसएफ बाड़मेर का दौरा किया और एक सैनिक सम्मेलन की मेजबानी की। वह सुबह 10.55 बजे से करीब1213 बजे तक वहां रहे। उनके पहुंचने पर डीआईजी एसएचक्यू बीएसएफ बाड़मेर विनीत कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। 
इस अवसर पर राज्यपाल ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया और देश के 75वें आजादी के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव मनाने के लिए एफटीआर मुख्यालय गुजरात विशेष रूप से एसएचक्यू बीएसएफ बाड़मेर द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने 75 वीं आजादी की पूर्व संध्या पर साइकिल रैली आयोजित करने के लिए बाड़मेर सेक्टर के अधिकारियों और सैनिकों को बधाई दी। यह रैली दांडी से राजघाट तक का अमृत महोत्सव और बीओपी रायथनवाला से केवड़िया, गुजरात तक आयोजित किया गया।
उन्होंने विषम परिस्थितियों और दूर-दराज के क्षेत्रों में मातृभूमि की सेवा करने के लिए बीएसएफ जवानों की निस्वार्थ सेवाओं के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने मातृभूमि के प्रति महिला प्रहरी की सेवा की भी सराहना की और भैया दूज पर महिला जवानों को मिठाई भी भेंट किये। डीआईजी एसएचक्यू बीएसएफ बाड़मेर विनीत कुमार ने राज्यपाल को एक स्मृति चिन्ह और एक पौधा भेंट किया। 
अंत में राज्यपाल ने वरिष्ठ एसओ को फलों की टोकरी भेंट की और उसके बाद अधिकारियों और सैनिकों के साथ एक कप चाय भेंट की। इस दौरान उपमहानिरीक्षक एसएचक्यू बाड़मेर ने अतिथि को अवगत कराया कि एसएचक्यू बाड़मेर के अंतर्गत इकाइयों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ बाड़मेर शहर में लगभग 50 हजार पौधरोपण किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.