नई दिल्ली/ब्यूरो। स्वरूप नगर इलाके में सोमवार को गेस्ट टीचर दीपक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। मंगलवार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वारदात में शामिल आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन थाना पुलिस समेत स्पेशल स्टाफ, अपराध शाखा को जिम्मा सौंपा गया है।
सिरफिरे ने पहले की हत्या फिर दीवार पर लिखा - यह काम मैं नहीं, मेरा दिमाग करता है
दूसरी तरफ दीपक जिस स्कूल में पढ़ाया करते थे। स्कूल टीचर समेत छात्रों में भी दीपक की ही बातें होती रहीं। स्कूल प्रशासन भी काफी दहशत में दिखाई दिया। कोई भी दीपक के बारे में बोलने को तैयार नहीं था। कुछ टीचर ने दीपक के व्यवहार के बारे में बताया कि दीपक एक अच्छा इंसान था और बच्चों को काफी अच्छी तरह से पढ़ाया करते थे।
पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात जिस तरह से हुई है। उससे लगता है कि आरोपी कार में घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने फोन करके उनको बाहर बुलाया और उनके पास जाकर चलती कार से गोलियां चलाकर फरार हो गए। दीपक को करीब पांच से छह गोलियां लगी हैं। वारदात में इस्तेमाल गोलियां तीन अलग-अलग बोर की थीं। वारदात के वक्त आरोपियों ने 15 गोलियां चलाई थीं जो मौके पर चलाई गई थीं।
दीपक ने बचने के लिए अपनी कार की आड़ लेने की कोशिश की थी। लेकिन आरोपियों की गोली से वो बच नहीं पाए। आरोपी दीपक को मारने के इरादे से ही आए थे। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे लगता है कि आरोपी पहले भी क्रिमिनल गतिविधियों में शामिल रहे होंगे। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे यह साफ लग रहा है कि किसी रंजिश के तहत ही वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें दीपक और आरोपियों में किसी बात को लेकर कुछ समय पहले ठन गई थी। यह पारिवारिक भी हो सकता है। वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियारों का ही इस्तेमाल हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीपक के तीन फोन की कॉल डिटेल खंगाली गई है।
आखिरी समय में उन्होंने किस-किस से बात की थी। जिसके बारे में दीपक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि दीपक के परिवार वाले अभी खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं। जिससे पुलिस को जांच में परेशानी हो रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश, पैसों के लेन-देन के अलावा सभी दृष्टिकोणों से देख रही है। अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि हत्या से पहले दीपक स्कूल से बाहर किसी से फोन पर बात करता हुआ आया था। जिसके बारे में स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया था। सूत्र बताते हैं कि प्रिंसिपल वारदात के बारे में दो-तीन बातें और बता चुके हैं।
पूर्व सभासद को बाइक सवार ने मारी गोली, हालत गंभीर
अब जब दीपक के फोन की सीडीआर खंगाली, तो जानकारी मिली कि दीपक को दोपहर तीन बजे के बाद कोई फोन नहीं आया था। ज्ञात हो कि दीपक स्वरूप नगर के ताजपुर गांव में परिवार के साथ रहता था। वह शादीशुदा था। वह स्वरूप नगर स्थित नगर निगम के स्कूल में कॉन्ट्रेक्ट टीचर थे। स्कूल एनडीपीएल ऑफिस की गली नंबर-तीन में है और घटना के दौरान दीपक स्कूल में थे। तभी सफदे रंग की कार सवार बदमाशों ने दीपक पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। जिसमें दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...