Saturday, Mar 25, 2023
-->
he-used-to-supply-in-delhi-by-bringing-ganja-from-chhattisgarh-for-10-thousand

10 हजार में छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिल्ली में करते थे स्पलाई 

  • Updated on 8/1/2022

10 हजार में छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिल्ली में करते थे स्पलाई 
20 किलो गांजा बरामद, दो नशा तस्कर गिरफ्तार 


पूर्वी दिल्ली, 1 अगस्त (नवोदय टाइम्स): छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिल्ली में स्पालाई करने वाले नशा तस्कर को शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने अप्सरा बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सादिक गाजियाबाद, और कादिर बिजनौर का रहने वाला है।

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि नारकोटिक्स सेल को एक गुप्त जानकारी मिली कि जीटी रोड से गांजा लाये जाने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में नारकोटिक्स की टीम का गठन किया गया। इस टीम ने टीम ने दिल्ली यूपी के अप्सरा बॉर्डर पर जीटी रोड पर दो लोगों को कंधे पर बैग के साथ पकड़ा। उनके बैग की जांच करने पर कैनबिस गांजा, के चार पैकेट पाए गए।

पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के रहने वाले जीतू से गांजा खरीदा था। इसे शाहदरा के रहने वाले अकरम तक पहुंचाने जा रहे थे। मामले की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि मो सादिक और अय्यान ऊर्फ  कादिर एक सप्ताह वहां रूके थे, अकरम उन्हें सुकमा से दिल्ली तक गांजा ले जाने के लिए 10 हजार दिया करता था। पुलिस गैंग के सरगना अकरम की तलाश में जुटी है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.