Tuesday, Jun 06, 2023
-->
heroin-used-to-be-supplied-on-demand-from-states-adjacent-to-delhi-three-arrested

 दिल्ली से सटे राज्यों से डिमांड पर लगाते थे हेरोइन,तीन पकड़े

  • Updated on 3/22/2023

 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली से सटे बॉर्डरों के आसपास ड्रग्स का कारोबार करने वालों से सांठगांठ करके दिल्ली में डिमांड पर हेरोइन ड्रग्स बेचने वाले एक अंतर्राज्जीय ड्रग्स पेडलर गैंग का पर्दाफाश करते हुए जहांगीरपुरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिल,आजाद सिंह और सतनाम उर्फ विपिन के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से तीस ग्राम हेरोइन जब्त की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है।   


जिला पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले में ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए जिले की सभी टीमों को बेचने व खरीदने वालों की धड़पकड़ का जिम्मा सौंपा गया है। क्योंकि ड्रग्स से युवा क्रॉइम की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। जो परिवार के लिये और देश के लिये काफी हानिकारक है।

जहांगीरपुरी थाने के एसएचओ अरुण चौहान की देखरेख में एएसआई बृजभूषण, एएसआई सुनील दत्त, हेड कांस्टेबल शक्ति,विजय, हरविंदर और कांस्टेबल मनीष जब जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा चौक के पास इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार को संदिग्ध हालत में देखा था।

जब पुलिस टीम कार की तरफ बड़ी। अचानक से चालक ने की स्टॉर्ट करके भागने की कोशिश की। शक होने पर कार का पीछा करके उसे पकड़ा। कार में तीन लडक़े बैठे हुए  थे। कार की तलाशी लेने पर एक स्टील के डिब्बे में छिपाकर रखा गया एक पारदर्शी पॉलिथीन मिला जिसमें कुछ गुलाबी रंग का पदार्थ था।


जिसके बारे में तीनों से पूछने पर पदार्थ हेरोइन ड्रग्स पता चली। जिसको पुलिस टीम ने कब्जे में लेकर अपने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी । पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों पिछले कुछ वर्षों से हेरोइन का धंधा कर रहे हैं। ग्राहकों की मां पर वे हेरोइन की आपूर्ति करते थे।

वे आसपास के राज्यों से हेरोइन की डिलीवरी लेते थे और ग्राहकों की मांग पर इसे आगे सप्लाई करते थे। उन्होंने क्षेत्र में अपना ड्रग नेटवर्क स्थापित कर लिया था।  वे इस ड्रग सिंडिकेट के सदस्य बन गए ताकि आसानी से पैसा कमाया जा सके और अपनी मौज मस्ती कर सके।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.