नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर घाट के नजदीक गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के अगले दिन यानी शनिवार को बड़ी आपदा टल गई। बिजली की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिरने से हड़कंप मच गया। ऐसे में नहर में स्नान के दौरान करंट के झटके महसूस होने पर कुछ श्रद्धालुओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
माजरा समझ में आने पर मंदिर समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। नाराज श्रद्धालुओं की बिजली कर्मियों से नोक-झोंक तक हो गई। विभाग ने घटना की जांच कराए जाने की बात कही है।
मुरादनगर गंगनहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए शुक्रवार को बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर काफी इंतजाम किए गए थे। प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हो गया था। इसके अगले दिन यानी शनिवार को गंगनहर में प्रतिदिन की भांति अच्छी-खासी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे।
दोपहर में स्नान के वक्त कुछ श्रद्धालुओं को अचानक करंट के झटके महसूस होने लगे। जान आफत में आने पर उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्हें चंद सेकेंड तक करंट महसूस हुआ। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। दरअसल घाट के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटने यह स्थिति उत्पन्न हुई थी।
यह लाइन टूटकर घाट किनारे खड़ी बाइक पर जा गिरी। इससे बाइक में भी आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंद सेकेंड तक टूटी तार में करंट प्रवाहित होता रहा। हाईटेंशन लाइन टूटने की जानकारी मिलने पर गंगनहर से आनन-फानन में तमाम श्रद्धालु बाहर निकल आए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने टूटी तार को जोड़ने का काम आरंभ कर दिया। ऐसे में श्रद्धालुओं की कर्मचारियों से बहस तक हो गई। विभाग ने हाईटेंशन लाइन टूटने की वजह जानने को जांच कराने की बात कही है।
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...
पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और जातिवाद की जगह विकास ने ली: गृह मंत्री
विजयवर्गीय, शर्मा, तोमर और चौहान में से कौन बनेगा सीएम, रविवार को...
महुआ मोइत्रा के बचाव में उतरी TMC, कहा- नकदी लेनदेन का कोई सबूत नहीं
Cash For Query Case: TMC नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता गई
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती