Saturday, Jun 10, 2023
-->
history-sheeter-woman-was-selling-drugs-to-minor-caught-with-minor

 हिस्ट्रीशीटर महिला  नाबालिग से बिकवा रही थी ड्रग्स,नाबालिग के साथ पकड़ी

  • Updated on 3/25/2023

 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। बाहरी जिला की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने एक राजपार्क की हिस्ट्रीशीटर महिला रिंकी उर्फ राखी को पचास ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसका जिला में ड्रग्स बेचने को लेकर दबदबा था। महिला दस वारदातों में शामिल रही है। महिला अपने एक नाबालिग रिश्तेदार की सहायता से हेरोइन बिकवा रही थी। पुलिस ने नाबालिग को 306.40 ग्राम हेरोइन और 24 सौ रुपये के साथ पकड़ा।   


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एंटी नॉरकोटिक्स सेल को रिंकी उर्फ राखी के बारे में पता चला कि वह ड्रगस का धंधा कर रही है। वह घर पर ही है। उसके खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया। एसआई धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल हरबंस और महिला हेड कांस्टेबल रेणु को आरोपी महिला को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस टीम ने महिला के घर पर छापेमारी की। घर में नाबालिग एक बैग के साथ पकड़ा। बैग में से 306.40 ग्राम हेरोइन और 24 सौ रुपये बरामद किये। पुलिस को नाबालिग ने बताया कि वह रिंकी उर्फ राखी आंटी के लिये अपने घर से ही ड्रग्स को बेचा करता है। वह एक दिन में दो सौ हेरोइन के पाउच बेच दिया करता है। एक पाउच की कीमत तीन सौ रुपये होती है।

रिंकी उसको रोज पांच सौ रुपये दिया करती है। नाबालिग से यह भी पता चला कि रिंकी 50 फीट रोड, जयवीर नान/रीगल गु्रप के पास, निहाल विहार में मौजूद है। छापेमारी करने वाली टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहां से आरोपी रिंकी उर्फ राखी को गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन जब्त की।     
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.