नई दिल्ली। टीम डिजिटल। बाहरी जिला की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने एक राजपार्क की हिस्ट्रीशीटर महिला रिंकी उर्फ राखी को पचास ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसका जिला में ड्रग्स बेचने को लेकर दबदबा था। महिला दस वारदातों में शामिल रही है। महिला अपने एक नाबालिग रिश्तेदार की सहायता से हेरोइन बिकवा रही थी। पुलिस ने नाबालिग को 306.40 ग्राम हेरोइन और 24 सौ रुपये के साथ पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एंटी नॉरकोटिक्स सेल को रिंकी उर्फ राखी के बारे में पता चला कि वह ड्रगस का धंधा कर रही है। वह घर पर ही है। उसके खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया। एसआई धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल हरबंस और महिला हेड कांस्टेबल रेणु को आरोपी महिला को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने महिला के घर पर छापेमारी की। घर में नाबालिग एक बैग के साथ पकड़ा। बैग में से 306.40 ग्राम हेरोइन और 24 सौ रुपये बरामद किये। पुलिस को नाबालिग ने बताया कि वह रिंकी उर्फ राखी आंटी के लिये अपने घर से ही ड्रग्स को बेचा करता है। वह एक दिन में दो सौ हेरोइन के पाउच बेच दिया करता है। एक पाउच की कीमत तीन सौ रुपये होती है।
रिंकी उसको रोज पांच सौ रुपये दिया करती है। नाबालिग से यह भी पता चला कि रिंकी 50 फीट रोड, जयवीर नान/रीगल गु्रप के पास, निहाल विहार में मौजूद है। छापेमारी करने वाली टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहां से आरोपी रिंकी उर्फ राखी को गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन जब्त की।
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...