Thursday, Sep 28, 2023
-->
how-the-traffic-police-constable-died-the-investigation-rests-on-the-post-mortem-report

कैसे हुई ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी जांच

  • Updated on 10/4/2021

 नई दिल्ली, (टीम डिजिटल ): दिल्ली से सटे नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में रविवार रात को यातायात पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। कांस्टेबल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल संजीव कुमार (32 वर्ष) पुत्र किशनपाल मूल रूप से परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि रविवार रात को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई उन्हें उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां पर उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.