Tuesday, Oct 03, 2023
-->
how-to-take-action-on-crime-related-to-child-and-women-noida-police-workshop

बाल व महिला सबंधी अपराध पर कैसे करे कार्रवाई, नोएडा पुलिस की हुई वर्कशॉप 

  • Updated on 5/5/2022


नई दिल्ली,टीम डिजीटल/ बाल संरक्षण व मिशन शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो एक्ट-रोल आफ एजेंसी, बाल विवाह-अधिनियम व नियम के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए वीरवार को नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा अंकिता शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसमें विभिन्न थाने, महिला सुरक्षा इकाई टीम व एएचटीयू टीम में नियुक्त उपनिरीक्षकों को  प्रशिक्षण दिया गया। 
कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष केसी विरमानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, इंडिपेंडेंट थाट-एनजीओ प्रमुख विक्रम श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों को महिला व बाल संबंधी सभी मामलों को गंभीरता से लेने, हरसंभव मदद करने व पीडि़तों की काउंसलिंग करने के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मियों द्वारा पूछे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंका का निराकरण भी किया गया। कार्यशाला सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चली। इसका उद्देश्य महिला व बाल संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी व विवेचना के पहलुओं व विभिन्न एनजीओ व पुलिसकर्मियों के कर्तव्य को समझाना था। कार्यशाला में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना एएचटीयू प्रभारी, महिला थाना प्रभारी व विभिन्न थानों की महिला सुरक्षा इकाई में नियुक्त उपनिरीक्षक सहित लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.