नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 में एक कंपनी के एचआर मैनेजर ने शुक्रवार रात सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। उनका मुंह ऑक्सीजन मास्क और पन्नी से ढका था। शनिवार सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो दरवाजा खुला था। कमरे के फर्श पर मैनेजर का शव पड़ा था। चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बंगाल का रहने वाला सुमित कोडिया नोएडा शहर में सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसायटी में रहते थे। सुमित दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह नोएडा में अकेले रहते थे। शनिवार की सुबह सुमित के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका पहुंची। उन्होंने सुमित का शव फर्श पर पड़ा देख। घरेलु सहायिका ने इसकी सूचना सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ को दी। जिसके बाद नोएडा के थाना सेक्टर 113 की पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सुमित ने बड़े ही अजीब तरीके से आत्महत्या की है। अपने लिए चुनी दर्दनाक मौत आत्महत्या करने से पूर्व उसने ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर से मास्क कनेक्ट कर सुमित ने उसे अपने चेहरे पर लगा लिया। इसके बाद उसने अपने पूरे चेहरे को पॉलिथीन से कवर कर लिया। इसके बाद सुमित ने पूरे प्रेशर से ऑक्सीजन खोल दी। ऑक्सीजन के तेज प्रेशर और चेहरा कवर होने के कारण कार्बन डाइऑक्साइड बाहर न निकलने की वजह से सुमित की दर्दनाक मौत हो गई। सुसाइड नोट में लिखा, जीवन से आ गया हूं तंग मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सुमित ने किसी को भी अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुमित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने जीवन से तंग आ गया है और आत्महत्या कर रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुमित पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था और उसकी दवाइयां चल रही है। सुमित द्वारा अनोखे तरीके से की गई आत्महत्या पूरे नोएडा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनका पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। जिसके वह चलते मानसिक तनाव में जी रहे थे।
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?