Saturday, Dec 09, 2023
-->
hr manager committed suicide by covering his entire face with polythene, putting a mask

एचआर मैनेजर ने ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर से चेहरे पर मास्क लगाके पूरे चेहरे पर पॉलिथीन लपेटकर की आत्महत

  • Updated on 11/18/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 में एक कंपनी के एचआर मैनेजर ने शुक्रवार रात सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। उनका मुंह ऑक्सीजन मास्क और पन्नी से ढका था। शनिवार सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो दरवाजा खुला था। कमरे के फर्श पर मैनेजर का शव पड़ा था। चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
मूलरूप से बंगाल का रहने वाला सुमित कोडिया नोएडा शहर में सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसायटी में रहते थे। सुमित दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह नोएडा में अकेले रहते थे। शनिवार की सुबह सुमित के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका पहुंची। उन्होंने सुमित का शव फर्श पर पड़ा देख। घरेलु सहायिका ने इसकी सूचना सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ को दी। जिसके बाद नोएडा के थाना सेक्टर 113 की पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सुमित ने बड़े ही अजीब तरीके से आत्महत्या की है। 
अपने लिए चुनी दर्दनाक मौत 
आत्महत्या करने से पूर्व उसने ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर से मास्क कनेक्ट कर सुमित ने उसे अपने चेहरे पर लगा लिया। इसके बाद उसने अपने पूरे चेहरे को पॉलिथीन से कवर कर लिया। इसके बाद सुमित ने पूरे प्रेशर से ऑक्सीजन खोल दी। ऑक्सीजन के तेज प्रेशर और चेहरा कवर होने के कारण कार्बन डाइऑक्साइड बाहर न निकलने की वजह से सुमित की दर्दनाक मौत हो गई।
सुसाइड नोट में लिखा, जीवन से आ गया हूं तंग 
 मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सुमित ने किसी को भी अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुमित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने जीवन से तंग आ गया है और आत्महत्या कर रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुमित पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था और उसकी दवाइयां चल रही है। सुमित द्वारा अनोखे तरीके से की गई आत्महत्या पूरे नोएडा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनका पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। जिसके वह चलते मानसिक तनाव में जी रहे थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.