Thursday, Sep 28, 2023
-->
husband-killed-the-daughter-and-wife-then-he-committ-suicide

पति ने बेटी और पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी

  • Updated on 7/2/2016

नई दिल्ली (ब्यूरो)। ओखला में अपनी बेटी और पत्नी की हत्या कर जान देने वाला महेश चौहान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। साथ ही उसके साले से भी पैसे के लेनदेन को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी। 

जांच में पाया गया कि महेश ने करीब एक साल पहले जैतपुर में 50 गज का प्लॉट बेचा था। प्लॉट बेचने के बाद उसने अपनी पत्नी रंजना के कहने पर 2 लाख 80 हजार रुपए अपने साले को दे दिए थे। उस पैसे से साले ने गांव में ट्रैक्टर खरीद लिया।

महेश के बहनोई सुखिंदर सिंह ने बताया कि महेश इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सहालग खत्म होने के बाद उसका काम भी नहीं चल रहा था।

मासूम बेटी से पीछा छुड़ाने के लिए पिता ने उठाया ये शर्मनाक कदम

इसलिए वह साले से अपने दिए गए पैसे की मांग करता था। बताया जाता है कि पैसा वापस न करने पर महेश ससुरालियों को भला-बुरा कहता था।

रंजना अपने मायके का पक्ष लेने लगती थी। जिससे दोनों में ही कहासुनी और झगड़ा शुरू हो जाता था। वीरवार की शाम एक बार फिर इसी पैसे की वजह से रंजना और महेश में काफी झगड़ा हुआ था। सुखिंदर सिंह ने बताया झगड़ा होने के थोड़ी देर बाद महेश ने उसेफोन कर सारी जानकारी दी थी।

बेशर्म इश्क: पत्नी ने आंखों के सामने कराई प्रेमी से अपने पति की हत्या

‘मैंने सुकून के लिए तुमसे की शादी’ 

मैं सुकून चाहता था, इसलिए तुमसे शादी की। जब मुझे तकलीफ में ही रहना है तो तुमसे शादी करके क्या फायदा। यह बातें महेश अपने दोस्तों व जानकारों से शेयर करता था।

नाम न छापने की शर्त पर एक शख्स ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद महेश जितना अकेला महसूस करता था, उतना ही रंजना अपने पति से दूर होने के बाद।

दोनों की कहानी एक जैसी और तकलीफ भी कोई जुदा नहीं थी। रंजना को महेश पसंद था तो महेश को रंजना। दोनों एक दूसरे के करीब आते गए और शादी कर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया।

पढ़ें, 16 करोड़ का चूना लगाकर फरार हुर्इ 'लेडी नटवरलाल' की कहानी

समाज के बंधन की परवाह न कर रंजना ने अपनी उम्र से करीब 15 साल बड़े महेश के साथ शादी कर ली। शुरू में सब सही चल रहा था। जैतपुर का प्लॉट बेचते ही दोनों के रिश्ते में खटास शुरू हो गई।

महेश आर्थिक तंगी का हवाला देकर अपनी पत्नी से उसके भाई को दिए गए 2 लाख 80 हजार रुपए वापस करने की जिद करता था। इधर, भाई को भला बुरा कहने पर रंजना, महेश से लडऩे पर अमादा हो जाती थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.