सम्मोहित कर महिलाओं से करते थे ठगी नाबालिग लडक़ी सहित तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली १९ मई (नवोदय टाइम्स): कृष्णा नगर थाना पुलिस ने सम्मोहित कर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग में शामिल नाबालिग लडक़ी सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान, सोनिया विहार निवासी अतुल शर्मा है, जबकि आरोपी नाबालिग की उम्र १७ साल है।
इससे पहले १० मई को कृष्णा नगर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह शाम ७ बजे के करीब सामान लेने पास की दुकान पर जा रही थी, इस बीच एक नाबालिग लडक़ी उसके पास पहुंची उसने कहा कि उसके पास पैसे हैं और पैसों के कारण बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं।
इसी बीच एक अन्य महिला आई और कहा कि आप उसकी मदद क्यों नहीं कर रही हैं। इसके बाद वे उसके साथ एक ऑटो में बैठ गई, ऑटो पर बैठते ही आरोपी महिला उससे कहने लगी कि तुमने अपने हाथों में सोने की चूडय़िां और अंगूठी पहनी हैं उसे उतारकर रूमाल में रख लो,
जिसके बाद पीडि़त महिला ने उसे चार सोने की चूडिय़ां और दो सोने की अंगूठियां दे दीं, आरोपियों ने पीडि़ता को कुछ नकली गहनों के साथ दूसरा रूमाल दिया। जब पीडि़ता ने घर पहुंचकर रुमाल देखा तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। महिला द्वारा शिकायत किए जाने के बाद इस संबंध में कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, अपराध में इस्तेमाल किए गए ऑटो की पहचान कर आरोपी अतुल शर्मा और नाबालिग लडक़ी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह बेरोजगार हैं पैसे कमाने के लिए ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे आरोपियों ने बताया कि लोग एक गिरोह के रूप में काम करते थे और जल्दी पैसा कमाने के लिए सम्मोहन द्वारा धोखाधड़ी करते थे।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी