Monday, Oct 02, 2023
-->
ied-blast-in-narayanpur-chhattisgarh-no-casualties

छत्तीसगढ़: वोटिंग के बीच नारायणपुर में IED ब्लास्ट, High Alert जारी

  • Updated on 4/11/2019

नई दिल्ली/डिजिटल। लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha election) का बिगुल बज चुका है। पहले चरण के लिए आज मतदान (Voting) हो रहा है। हले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो सुबह 7 बजे शुरु हो चुका है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र भी जुड़ते है।

इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पर बावजूद इसके यहां सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बस्तर के नारायणपुर (Narayanpur) विधानसभा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट (IED Bomb) हुआ है। जिसके बाद से पूरे जिले में हाई अलर्ट  (High Alert) जारी कर दिया गया। 

पहले चरण की वोटिंग शुरु, पीएम मोदी की अपील- पहले मतदान फिर जलपान

मिली जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट नारायणपुर के एक पोलिंग बूथ के पास उस समय हुआ जब तड़के सुबह 4 बजे आईटीबीपी का दस्ता पोलिंग बूथ के लिए जा रहा था।

हालांकि इस धमाके से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। बता दें कि नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रखा है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि नक्सली मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं।

#Election 2019: पहले चरण की वोटिंग में तय होगी कई दिग्गजों की सियासी किस्मत

बता दें कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के डुमरिया (Dumariya) के अनरबन सलैया गांव के पास से एक आईडी बम (IED Bomb) बरामद हुआ है, जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। 

#IndiaElections2019: बिहार के मतदान केंद्र के पास मिला IED बम, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, मौकै-ए-वारदात से पुलिस ने नक्सली पर्चे भी बरामद किए, जिनमें वोट बहिष्कार की बात लिखी गई थी। बताया जा रहा है बम छकरबंदा मध्य विद्यालय के पास से बम बरामद किया गया, जो मतदान केंद्र है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.