नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक युवक ने युवती की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी। देर रात इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला युवक युवती का दोस्त था, पर पिछले कुछ दिनों से उसने उससे दूरी बना ली थी। सोमवार रात उसने मिलने के बहाने से उसे मटियाला रोड के पास बुलाया था, जहां उसपर साथ लाए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गया। प्राथमिक जांच में उसके शरीर पर चाकू के घाव के सात निशान मिले हैं।
मृतका की पहचान 22 वर्षीय डॉली बब्बर के तौर पर की गई। मृतका इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। आरोपी की पहचान अंकित गाबा के रूप में हुई है और मृतका के पड़ोस में ही रहता है। घटना के वक्त उसके दो दोस्त भी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश में है लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका है। डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि मृतका डॉली बब्बर परिजनों के साथ ई ए/14 ओम विहार, उत्तम नगर इलाके में रहती थी। इवेंट मैनेजर का का किया करती थी। पूछताछ में पता चला है कि डॉली और अंकित के बीच पहले दोस्ती थी और कुछ समय पहले ही इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद से उसने अंकित से दूरी बना ली थी। सोमवार रात डॉली अपने घर में यह कहकर निकली थी कि वह अपनी एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रही है। जांच में पता चला कि उसे अंकित ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। वह घर से निकल मटियाला रोड स्थित अंकित के बताए गए स्थान पर पहुंची थी।
वहां अंकित के साथ मनीष और हिमांशु नाम के दो युवक भी थे। दोनों ही युवकों को डॉली राखी बांधती थी जबकि पुलिस को इस केस में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिले है, जिसमें यह दिख रहा था कि अंकित गाबा के हाथ में बड़ा सा चाकू है और वह डॉली के ऊपर वार कर रहा है। फुटेज में डॉली खुद को बचाने के लिए मनीष और हिमांशु से मदद मांग रही है और उनके पीछे खुद को छुपा रही है। अंकित ने डॉली के बाल पकडक़र उसे जमीन पर घसीटा भी और चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर मौके से चंपत हो गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह तभी स्पष्ट होगी जब आरोपी पकड़ा जा सकेगा । डीसीपी शंकर चौधरी का कहना है कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि मृतका और आरोपी के बीच दोस्ती थी, जो टूट गई थी और फिर गुस्से में आरोपी ने अपने कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उसे मिलने के लिए बुलाया था और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।
जर्मनी में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी UAE रवाना
Funny memes: आलिया की प्रेग्नेंसी पर लोगों ने ली चुटकी, बोले- 'इतनी...
द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करना Ram Gopal Varma को पड़ा महंगा, BJP...
पायलट का पलटवार, पूछा राहुल गांधी ने प्रशंसा कर दी तो इससे कोई परेशान...
सहयोगियों ने बताया तीस्ता का सच, कहा- नेताओं के इशारे पर चला रही थी...
महाराष्ट्रः अयोग्यता नोटिस पर SC की रोक के बाद फ्लोर टेस्ट की तैयारी
समर्थन के लिए BJP में अपने पुराने साथियों से संपर्क साधने की कोशिश...
पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, विपक्ष ने...
SEBI ने सहारा समूह की दो कंपनियों, सुब्रत रॉय, अन्य पर 12 करोड़ रुपये...
गुजरात से BJP प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल के दिल्ली मॉडल का करेगा...