Thursday, Mar 30, 2023
-->
if the friend request is not accepted on facebook, then the stock started doing divyang

फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट नहीं किया स्वीकार तो, दिव्यांग करने लगा स्टॉक

  • Updated on 8/23/2022

 साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़ित युवक के भाई की है पड़ोसन
- आरोपी युवती का फर्जी फेसबुक आईडी बना डालने लगा अश्लील मैसेज

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


द्वारका जिले की साइबर थाने की पुलिस ने एक एसे दिव्यांग साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो एक युवती द्वारा फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने के बाद उसे स्टॉक करते हुए बदनाम करने लगा। आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने के लिए उसका फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया था और उस पर अश्लील मैसेज डालता था। साइबर पुलिस ने ट्रैक कर आरोपी महावीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है।

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस को एक युवती ने शिकायत दी थी। बताया था कि किसी ने उसका फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसकी फोटो के साथ आपत्तिजनक अश्लील पोस्ट डाल दिया है। उसने उसकी दो फेसबुक आईडी बनाई है, और उसे इस तरह के कई गंदे फोटो और मैसेज मिले हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम ने फर्जी फेसबुक आईडी और काल्पनिक नंबरों की जानकारी लेकर उसका विश्लेषण किया। जिसके आधार पर पुलिस ने महावीर एन्क्लेव में छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। उसकी पहचान महावीर सिंह के रूप में हुई।
पूछताछ में उसने बताया कि वो दिव्यांग है और अब तक उसकी शादी नहीं हुई है। वो गलियों में प्लास्टिक आईटम बेचता है। उसने बताया कि 8-9 सालों पहले उसका भाई शिकायतकर्ता की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर किराए पर रहता था, और वो तब से उसे जानता और पसंद करता था। इसलिए फेसबुक पर उसकी आईडी सर्च कर उसे मैसेज किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर
आरोपी ने उसकी फोटो का इस्तेमाल कर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली। उस फेसबुक आईडी पर आरोपी ने गलत मैसेज पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिससे वह युवती परेशान होने लगी और फिर उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया 2 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.