Friday, Mar 31, 2023
-->
illegal-weapons-seized-from-civil-defense-personnel-and-his-friend

 सिविल डिफेंस कर्मी और उसके दोस्त से अवैध हथियार जब्त

  • Updated on 11/7/2021

  

 नई दिल्ली। टीम डिजिटल।बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक सिविल डिफेंस कर्मी और उसके दोस्त को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जो किसी आपसी रंजिश में युवक से बदला लेने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान भरत और राजकुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी होलंबी कलां इलाके में रहते हैं। आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा ,1 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से हथियार लाने का सॉर्स आदी पूछ रही है। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ की टीमें बदमाशों को पकडऩे के लिये कई ऑपरेशन पर काम कर रही है। तिहाड़ जेल से आए बदमाशों और हथियार सप्लाई करने वालों पर विशेषतौर पर निगाह लगाए हुए हैं। पुलिस टीम को पकड़े गए दोनों आरोपियों के बारे में पता चला था कि आरोपी अवैध हथियार के साथ किसी से बदला लेने के लिये चोरी की बाईक पर आएंगें। पुलिस टीम ने इलाके घेराबंदी की।

जब उनको रोकने की कोशिश की। दोनों ने भागने की कोशिश की थी। दोनो को मुंगेशपुर कटेवड़ा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से  एक देसी कट्टा ,1 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि भरत दिल्ली सिविल डिफेंस में कर्मचारी है और उसने कोरोना काल में पुलिस के साथ ड्युटी भी की हुई है । वह पुलिस की वर्दी से प्रभावित था और  पुलिस की तरह दिखना चाहता था। चूंकि दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों को वर्दी तो उपलब्ध कराती है लेकिन हथियार नहीं ।

इसलिए  उसने अपने आप ही हथियार का जुगाड़ भी कर लिया। वहीं राजकुमार पेशे से ड्राइवर है और उसके  दोस्त अली का  किसी सीताराम से एक महीने पहले झगड़ा हुआ था। इसलिए दोनों (राजकुमार और भरत)उसे खत्म करना चाहते थे। पुलिस ने मुस्तैदी से दोनो को वारदात करने से पहले ही दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.