Sunday, Jun 04, 2023
-->
in noida, again in the morning, there was tension between the police and the crooks

इस्कॉन मंदिर के पीछे पुलिस व बदमाश के बीच हुई ठांए-ठांए

  • Updated on 9/20/2021

नई दिल्ली, टीम डिजीटल: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर सोमवार सुबह सुबह बदमाश व थाना सेक्टर-24 पुलिस के बीच सामना होते ही ठांए ठांए हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस टीम की किस्मत बाल बाल बच गए लेकिन पिछले चार सालों से लगातार मुठभेड़ कर बदमाशों के पैर में गोली मारने का सटीक निशाना लगाने वाले पुलिस की गोली इस बार भी बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। वहीं हर बार की तरह मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का दूसरा साथी फरार हो गया। जिसकी अब पुलिस तलाश का दावा कर रही है। मुठभेड़ के बाद पता चला कि गोली लगने से घायल हुआ बदमाश मोबाइल लूटने में एक्सपर्ट है। उसने कई दिनों से पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। 
इस बार पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर के पीछे हुई। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार सुबह गश्त के दौरान पुलिस को स्कूटी सवार दो संदिग्ध आते दिखाई पड़े। इस पर पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को रोकने की कोशिश की जिस पर आरोपी  पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
नोएडा जोन के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया की घायल गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुभाष नेगी निवासी खोड़ा, ग़ाजिय़ाबाद के रूप में हुई है जबकि फरार बदमाश अरविंद निवासी कोंडली, दिल्ली बताया जा रहा है। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार सुभाष नेगी शातिर मोबाइल लुटेरा है और इस पर लूट के करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। सुभाष गैंगस्टर भी है जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुभाष से तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। इसमें से एक कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र से कुछ दिन पहले लूटा गया था जबकि एक अन्य मोबाइल दिल्ली से लूटा गया था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है और घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.