Sunday, Sep 24, 2023
-->
is-conspired-to-carry-out-terrorist-attacks-in-more-than-100-places-in-india-prsgnt

भारत में 100 से ज्यादा जगहों पर आतंकी हमले की साजिश का हुआ खुलासा, पढ़े रिपोर्ट

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा आतंकी हमलों को अंजाम देने की तैयारी की गई थी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की माने तो भारत में अभी भी इसके इनपुट्स मिलते हैं। 

खुफिया एजेंसी की माने तो भारत में करीब 100 जगहों पर एक साथ आतंकी हमले करने की योजना बनाई गई थी। 

बौखलाया आईएस
दरअसल, भारत में मोदी सरकार द्वारा लाए गए सीएए-एनआरसी कानून (CAA-NCR) को लेकर, धारा-370 हटाए जाने को लेकर और राममंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर आईएस काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट को निकालने के लिए आईएस आतंकी धमाकों को अंजाम देने की साजिश कर रहा था।

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आतंकियों का खुलासा,यूनिवर्सिटी से गायब हुआ छात्र IS में शामिल

ऐसे हुआ खुलासा
इस बारे में आईएस की इस साजिश को लेकर मार्च महीने में जामिया नगर, दिल्ली से आईएस के आतंकी जहांजेब व उसकी पत्नी हिना ने भी खुलासा किया था। इसी बारे में अब अबू यूसुफ ने भी दिल्ली पुलिस को क्लू दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूसुफ के दो मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी और सबूत हासिल करेगी।

यूपी से दिल्ली दहलाने आया था ISIS का आतंकी यूसुफ, प्रेशर कुकर के अंदर से IED बरामद

वुल्फ अटैक की साजिश
खुफिया विभाग के अनुसार, अबू यूसुफ ने बताया भारत में आईएस लोन वुल्फ अटैक की साजिश को अंजाम दे सकता है। जबकि स्पेशल सेल के अधिकारी की माने तो फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात का पता लगा था कि आईएस आतंकी जहांजेब के मोबाइल फोन की जब वह थ्रीमा ग्रुप पर चैटिंग किया करता था। 

अबू यूसुफ का खुलासा- दिल्ली और यूपी में फिदायीन हमले की साजिश, एक साथी अब भी फरार

एक ही समय पर बम धमाके
वो एक ग्रुप में चैट करता था जिसमें तिहाड़ जेल में बंद आईएस के आतंकी अब्दुल्ला बासित और अफगानिस्तान में बैठा आईएस के भारत चीफ था। इसी ग्रुप चैटिंग में भारत चीफ व अब्दुल्ला बासित ने जहांजेब को लिखा था कि पूरे भारत में एक साथ, एक ही समय पर 100 से ज्यादा बम धमाके करने हैं। 

ISIS के आतंकी की गिरफ्तारी के बाद Noida अलर्ट पर, पकड़े गए शख्स ने प्लान में लिथा था UP का नाम

युवकों का इस्तेमाल 
इसी चैट में भारत चीफ ने जहांजेब को आदेश दिया था कि भारत में बम धमाकों को अंजाम देने के लिए सीएए के विरोध में उतरे एक समुदाय के युवकों का इस्तेमाल किया जाए। इस पूरी चैटिंग में भारत में बड़े लेवल पर तबाही फैलाने की सारी बातें की गई थीं। वहीँ, पूछताछ में अबू यूसुफ ने भी इस बात को माना था कि आईएस भारत में किसी भी तरह से और हर हाल में बम धमकाने करवाना चाहता है। 

इतना ही नहीं, इसमें भारत के युवा और बदमाश-गैंगस्टर का इस्तेमाल करने को कहा गया था। अब जब इतनी बड़ी साजिश का खुलासा हो चुका है तो पुलिस जहांजेब, उसकी पत्नी व अब्दुल्ला बासित से फिर से पूछताछ करेगी और  अबू यूसुफ का रिमांड बढ़वाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.