Monday, Dec 04, 2023
-->
isis-s-most-wanted-terrorist-shahnawaz-arrested-in-delhi

दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार

  • Updated on 10/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी में आतंकी नेटवकर् का भंडाफोड करते हुए आईएसआईएस मॉड्यूल के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी सहित अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी का नाम मोहम्मद शाहनवाज उफर् शैफी उज्जमा है। पुलिस ने शाहनवाज से पूछताछ के बाद तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। शाहनवाज पर तीन लाख रुपये का इनाम गया था। बताया जा रहा है कि शाहनवाज और एक अन्य को जहां दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरे संदिग्ध को दिल्ली के बाहर से दबोचा गया है।

यह आतंकी मॉड्यूल उत्तर भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है और राष्ट्रीय राजधानी का रहने वाला है। कुछ समय पहले पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था और तब से वह दिल्ली में ही रह रहा था।

comments

.
.
.
.
.