Friday, Mar 31, 2023
-->
isis-terrorist-abu-yusuf-planning-murder-a-leader-after-bomb-blast-kmbsnt

अबू यूसुफ ने किए चौंकाने वाले खुलासे, दिल्ली दहलाने के बाद करने वाला था एक नेता की हत्या

  • Updated on 8/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के धौलाकुआं (Dhaula Kuan) में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी (Terrorist) अबु यूसुफ ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वो दिल्ली में बम धमाके करने के बाद एक नेता की हत्या करने की योजना बना रहा था। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, राम मंदिर, संशोधित नागरिकता कानून आदि के बाद से बीजेपी और आरएसएस नेता आईएसआईएस के निशाने पर पहले से ही हैं।

ऐसे में यूसुफ की प्लानिंग धमाकों को अंजाम देने के बाद किसी नेता की हत्या करने की थी। इसके लिए बकायदा वो शूटिंग प्रैक्टिस भी कर रहा था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ये आतंकी पूछताछ में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यूसुफ ने नेता की हत्या के लिए अपने भतीजे की एयरगन ली हुई थी और करीब 1.5 साल से शूटिंग प्रैक्टिस कर रहा था। 

ISIS के साथ जुड़ने से पहले अबु यूसुफ करता था उत्तराखंड में POP का काम, जानें कैसा बना आतंकी

मानव बम के तौर पर इस्तेमाल होने वाली जैकेट बरामद
पुलिस ने आतंकवादी के घर उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जहां से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। एक जैकेट में लगे तीन विस्फोटक दूसरे जगत में लगे चार विस्फोटक हैं जो खास प्रकार से बनाए गए थे, जिससे मानव बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था।

ISIS के आतंकी अबू यूसुफ के पिता बोले- बेेटे के किए पर पछतावा

यूसुफ के घर से कई किलो विस्फोटक बरामद
इसके अलावा एक बेल्ट में 3 किलो विस्फोटक था। साथ ही चार अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में 8 से 9 किलो विस्फोटक जप्त किया गया। एक सिलेंडर भी बरामद किया गया है जिसको बिजली के तारों और कई सर्किट से जोड़ा गया था। 3 बॉल बेरिंग जप्त की गई। एक बॉक्स बरामद किया गया, जिसमें 12 बॉल लगे हुए थे।

दो लिथियम की बैटरी जब्त की गई। इसके साथ ही एक खास तरह का मीटर जप्त किया गया है। एक टेबल अलार्म मिला है जिसमें इलेक्ट्रिक सर्किट जुड़ा हुआ था। डीसीपी ने बताया कि छानबीन से पता चला है कि राजधानी में आतंकी हमले की फिराक में था उसके घर पर मिले विस्फोटकों से पता लगाया जा जा सकता है कि उसने अब तक कितनी तैयारी कर ली थी।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.