नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शनिवार को दिल्ली (Delhi) में उस समय हड़कंप मच गया जब विस्फोटक के साथ आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी (Terrorist) के पकड़े जाने की खबर मिली। धौलाकुआं (Dhaula Kuan) रिज रोड (Ridge Road) के पास पुलिस और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आईएसआईएस ऑपरेटिव की पहचान अबु युसुफ (Abu Yusuf) के रूप में हुई है। आरोपी से पिस्टल और दो IED भी बरामद किए गए हैं।
इसके बाद पुलिस ने आतंकवादी के घर उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जहां से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। एक जैकेट में लगे तीन विस्फोटक दूसरे जगत में लगे चार विस्फोटक हैं जो खास प्रकार से बनाए गए थे, जिससे मानव बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था।
ISIS के आतंकी अबू यूसुफ के पिता बोले- बेेटे के किए पर पछतावा
यूसुफ के घर से कई किलो विस्फोटक बरामद इसके अलावा एक बेल्ट में 3 किलो विस्फोटक था। साथ ही चार अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में 8 से 9 किलो विस्फोटक जप्त किया गया। एक सिलेंडर भी बरामद किया गया है जिसको बिजली के तारों और कई सर्किट से जोड़ा गया था। 3 बॉल बेरिंग जप्त की गई। एक बॉक्स बरामद किया गया, जिसमें 12 बॉल लगे हुए थे।
दो लिथियम की बैटरी जब्त की गई। इसके साथ ही एक खास तरह का मीटर जप्त किया गया है। एक टेबल अलार्म मिला है जिसमें इलेक्ट्रिक सर्किट जुड़ा हुआ था। डीसीपी ने बताया कि छानबीन से पता चला है कि राजधानी में आतंकी हमले की फिराक में था उसके घर पर मिले विस्फोटकों से पता लगाया जा जा सकता है कि उसने अब तक कितनी तैयारी कर ली थी।
दिल्ली हिंसा: ताहिस हुसैन ने अपने समुदाय के लोगों को दंगों के लिए भड़काया- कोर्ट
उत्तराखंड में पीओपी का काम करता था यूसुफ यूसुफ साल 2014-15 में उत्तराखंड में पीओपी का काम करता था। काम करने के दौरान वो एक बिल्डिंग से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके पैर और सर में चोट लगी, जिसके बाद उसे घर पर आराम करने को कहा गया। इस दौरान उसने सोशल मीडिया से जुड़ना शुरू किया और जाकिर नाइक की कई वीडियो और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई वीडियो देख डाले। इन वीडियों का प्रभाव उस पर ऐसा पड़ा कि वो जेहादी बनता चला गया।
वो आईएस की खुरासन विंग से जुड़ा और एक समुदाय विशेष के साथ हो रहे अन्याय का बदला लेने की ठान ली और दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग करने लगा। आईएस के इंडिया हैंलडर के निर्देशों का पालन करते हुए वो आंतकी घटना को अंजाम देने के काम में जुट गया। इसके दो साथियों की तलाश अब भी पुलिस कर रही है।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर