Thursday, Jun 08, 2023
-->
isis-terrorist-abu-yusuf-story-how-he-became-terrorist-kmbsnt

ISIS के साथ जुड़ने से पहले अबु यूसुफ करता था उत्तराखंड में POP का काम, जानें कैसा बना आतंकी

  • Updated on 8/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शनिवार को दिल्ली (Delhi) में उस समय हड़कंप मच गया जब विस्फोटक के साथ आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी (Terrorist) के पकड़े जाने की खबर मिली। धौलाकुआं (Dhaula Kuan) रिज रोड (Ridge Road) के पास पुलिस और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आईएसआईएस ऑपरेटिव की पहचान अबु युसुफ (Abu Yusuf) के रूप में हुई है। आरोपी से पिस्टल और दो IED  भी बरामद किए गए हैं। 

इसके बाद पुलिस ने आतंकवादी के घर उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जहां से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। एक जैकेट में लगे तीन विस्फोटक दूसरे जगत में लगे चार विस्फोटक हैं जो खास प्रकार से बनाए गए थे, जिससे मानव बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था।

ISIS के आतंकी अबू यूसुफ के पिता बोले- बेेटे के किए पर पछतावा

यूसुफ के घर से कई किलो विस्फोटक बरामद
इसके अलावा एक बेल्ट में 3 किलो विस्फोटक था। साथ ही चार अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में 8 से 9 किलो विस्फोटक जप्त किया गया। एक सिलेंडर भी बरामद किया गया है जिसको बिजली के तारों और कई सर्किट से जोड़ा गया था। 3 बॉल बेरिंग जप्त की गई। एक बॉक्स बरामद किया गया, जिसमें 12 बॉल लगे हुए थे।

दो लिथियम की बैटरी जब्त की गई। इसके साथ ही एक खास तरह का मीटर जप्त किया गया है। एक टेबल अलार्म मिला है जिसमें इलेक्ट्रिक सर्किट जुड़ा हुआ था। डीसीपी ने बताया कि छानबीन से पता चला है कि राजधानी में आतंकी हमले की फिराक में था उसके घर पर मिले विस्फोटकों से पता लगाया जा जा सकता है कि उसने अब तक कितनी तैयारी कर ली थी।

दिल्ली हिंसा: ताहिस हुसैन ने अपने समुदाय के लोगों को दंगों के लिए भड़काया- कोर्ट

उत्तराखंड में पीओपी का काम करता था यूसुफ
यूसुफ साल 2014-15 में उत्तराखंड में पीओपी का काम करता था। काम करने के दौरान वो एक बिल्डिंग से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके पैर और सर में चोट लगी, जिसके बाद उसे घर पर आराम करने को कहा गया। इस दौरान उसने सोशल मीडिया से जुड़ना शुरू किया और जाकिर नाइक की कई वीडियो और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई वीडियो देख डाले। इन वीडियों का प्रभाव उस पर ऐसा पड़ा कि वो जेहादी बनता चला गया। 

वो आईएस की खुरासन विंग से जुड़ा और एक समुदाय विशेष के साथ हो रहे अन्याय का बदला लेने की ठान ली और दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग करने लगा। आईएस के इंडिया हैंलडर के निर्देशों का पालन करते हुए वो आंतकी घटना को अंजाम देने के काम में जुट गया। इसके दो साथियों की तलाश अब भी पुलिस कर रही है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.