नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान (Rajasthan) में काफी लंबे वक्त से रेड का प्लान कर रही आयकर विभाग (Income Tax) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने जयपुर (Jaipur) शहर के तीन बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापेमारी की। तीन दिन तक की गई इस छापेमारी में विभाग ने 1400 करोड़ रुपए से अधिक अघोषित आय बरामद की है। इनती बड़ी अघोषित आय के मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मिल गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की ये रेड राजस्थान की सबसे बड़ी और पूरे देश की तीसरी सबसे बड़ी छापेमारी है। बता दें कि विभाग ने यह कार्रवाई दो बिल्डर और एक ज्वैलरी समूह पर की थी। इसके लिए उन्हें काफी महनत करनी पड़ी।
प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी बॉर्डर क्रॉस कर भाग गया पाकिस्तान, अब मुश्किल में जान
मिले ये खास दस्तावेज आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान टीम को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनके आधार पर टीम अन्य शहरों में भी छापेमारी कर सकती है। कुछ दस्तावेजों में समूह के कुछ और ठिकाने मिले हैं जहां पर अघोषित आय होने का संदेह हैं। इसके साथ ही जब टीम ने समूह के गुप्त ठिकानों पर छापेमारी की तो वहां पर टीम ने जो देखा उससे वो भी हैरान रह गई।
PM मोदी ने असम के भूमिहीन मूल निवासियों के लिए जमीन के पट्टों का किया वितरण
ऐसा क्या देखा टीम ने जब आयकर विभाग की टीम ने जयपुर के सिल्वर आर्ट समूह पर छापेमारी की तो उस वक्त उन्हें वहां पर एक सुरंग मिली। सूत्रों की मानें तो जब अधिकारियों ने उस सुरंग में एंट्री करी तो वहां पर उन्हें कई बोरियों में भरकर जेवरात मिले हैं। आपको बता दें कि जिस समूह के यहां पर टीम ने छापेमारी की, वहां दस्तावेजों में ब्याज का कारोबार करने की कंपनी बताई गई है। जब टीम ने वहां पर छापेमारी की तो काम करने वाले स्टाफ और जौहरी ने आयकर विभाग के अधिकारियों को घूमाने की कोशिश की लेकिन बाद में सख्ती से पूछे जाने पर इस गुप्त सुरंग के बारे में बताया।
कोरोना के बीच आंध्र प्रदेश में फैली रहस्यमयी बीमारी, अचानक 22 लोग हुए बेहोश
सुरंग में मिला ये सामान जब अधिकारियों ने समूह की बिल्डिंग में एक गुप्त ताले को खोला तो वहां एक सुरंग मिला। इस सुरंग में अधिकारियों को पेन ड्राइव और कुछ पुराने दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है कि इस सुरंग में एक पुरानी बही खाता बुक भी मिली है। जिसमें बहुत सारी जानकारी लिखी हुई है। वहीं अगर पेन ड्राइव की बात करें तो पेन ड्राइव में काले धन को लेकर जानकारियां हो सकती है।
राजस्थान: CM गहलोत ने किया ऐलान- वैक्सीनेशन के मामले में राज्य सबसे आगे
सुरंग देखकर हैरान रह गए अधिकारी जब आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने सिल्वर आर्ट समूह के एक ठिकाने पर छापेमारी की तो वह एक गुप्त सुरंग देखकर हैरान रह गए। दरअसल, टीम ने अपनी जांच में देखा कि एक गुप्त सुरंग में एक कमरे की दीवार के आगे एक दूसरी दीवार बनी हुई थी और इन दोनों दीवारों के बीच एक ऐसी छोटी सी सुंरग बनी हुई थी, जिसमें किसी भी आदमी का पहुंचना बहुत ही मुश्किल था। वहीं अधिकारियों ने बताया कि ये सुरंग काफा गहरी थी और यह ऊपर से पानी के टैंक जैसे ढक्कन से ढकी हुई थी।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
जानिए कौन है वो नर्स, जिसने PM मोदी को लगाई वैक्सीन की पहली डोज
केरल में RSS कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में जंतर- मंतर पर...
Covaxin पर सवाल उठाने वाले को पीएम मोदी ने दिया जवाब, टीका लगवाकर...
आजाद ने एक बार फिर की PM मोदी की तारीफ, कही ये बात
इधर PM मोदी को लगी वैक्सीन उधर सोशल मीडिया पर दिखा Side Effects,...
फैंस का प्यार देख Emotional हुए शाहिद कपूर, शेयर किया यह थ्रोबैक फोटो
PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, आम लोगों से की ये अपील
सियासी घमासान के बीच बोले फारूक अब्दुल्ला- विभाजनकारी ताकतों से लड़ने...
इसरो की बड़ी उड़ान की PM मोदी ने की तारीफ, कहा- एक नए युग की शुरुआत
जानिए मौत से जंग जीत चुके अमिताभ बच्चन की कितनी बार हुई सर्जरी, पढ़ें...