Wednesday, Dec 06, 2023
-->
jija-murdered-in-honor-killing

ऑनर किलिंग में जीजा की हत्या करने वाला गिरफ्तार

  • Updated on 4/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर लोनी, गाजियाबाद इलाके से धर-दबोचा है। उसकी पहचान अकरम (18) के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की दोपहर ज्योति नगर के मीत नगर इलाके में सूचना मिली थी कि युवक को गोली मारी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी हालत में आसिफ को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान आसिफ की मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी की देखरेख में थानाप्रभारी जय भगवान और एसआई अमरेंद्र आदि की टीम गठित की गई।

टीम ने हाजीपुर-बेहटा स्थित उसके घर के अलावा अन्य रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की और यहां से अकरम को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने बदायूं में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से तमंचा का इंतजाम किया था। इसके बाद से वह जीजा की हत्या का साजिश रच रहा था। बता दें कि आसिफ ने करीब एक साल पहले अकरम की बहन रुकइया से प्रेम विवाह किया था।

गहरी खाई में गिरी स्कूल बस, 27 बच्चों समेत 30 की मौत, CM ने किया मुअावजे का ऐलान

इसकी वजह से रुकइया का परिवार आसिफ के खिलाफ था। रविवार को रुकइया के भाई अकरम ने बहन और जीजा को सबकुछ ठीक होने का झांसा देकर मीत नगर में बुलाया था। यहां अकरम एक कोङ्क्षचग सेंटर में कम्प्यूटर का कोर्स कर रहा था। दोनों के पहुंचते ही अकरम ने आसिफ के सिर में गोली मार दी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.