डीआरडीओ रक्षा परियोजनाओं के गोपनीय दस्तावेजा विदेशी एजेंसी को बेचने के आरोप में पत्रकार व पूर्व नौ सेना कमंाडर गिरफ्तार नई दिल्ली 17 मई(टीम डिजीटल): डीआरडीओ रक्षा परियोजानाओं की संवेदनशील और गोपनीय सूचना लीक करने व सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के चुराने के मामले में सीबीर्आठ पूर्व नौसेना कमांडर आशीष पाठक को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पत्रकार विवेक रघुवंशी के बयानो के आधार पर की गई।
वहीं दूसरी तरफ एजेंसी ने पत्रकार और नौ सेना कमांडर से जानकारी मिलने के बाद एनसीआर एवं जयपुर में लगभग 15 स्थानों पर तलाशी ली गई। सीबीआई ने तलाशी के दौरान प्राथमिकी में नामजद आरोपियों व उक्त आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों से संबंधित लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन हार्ड डिस्क तथा पेन ड्राइव आदि सहित 48 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
इसके अतिरिक्त, भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। यही नहीं आरोपी और उसके सहयोगी (पूर्व-नौसेना कमांडर, वर्तमान में एक निजी फर्म के साथ कार्यरत) के पास भारतीय रक्षा
प्रतिष्ठानों से संबंधित गोपनीय दस्तावेज पाए गए। मामले में सीबीआई ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद पत्रकार रघुवंशी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि डीआडीओ ने शिकायत दी थी कि उनके कई गोपनीय दस्तावेजों के डाटा लीक हुए है,जो बेहद संवेदनशील है। जिस पर सीबीआई ने 9 दिसम्बर 2022 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी।करीब 6 माह से अधिक चली जांच के बाद के बाद पता चला कि पत्रकार और पूर्व नौ सेना कमांडर ने डीआरडीओ रक्षा परियोजनाओं एवं उनकी प्रगति के विवरण, भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद के बारे में संवेदनशील विवरण सहित संवेदनशील जानकारी को अवैध रुप से एकत्र करने में संलिप्त था,
जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित देश के गोपनीय संचार/सूचना की रणनीतिक तैयारियों का पता चलता था एवं हमारे मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक व कूटनीतिक वार्ता का विवरण तथा ऐसी गोपनीय जानकारी को विदेशों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया करते थे। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी