नई दिल्ली/टीम डिजीटल। योगी सरकार 2.0 में भू-माफिया के खिलाफ एक्शन लेने में सरकारी अफसर कतई ना-नुकूर नहीं कर रहे हैं। इधर शिकायत, उधर एक्शन लिए जाने से एक परिवार की 10 साल पुरानी टेंशन काफूर हो गई है। भू-माफिया के चंगुल से जमीन छूटने से इस परिवार को काफी सुकून मिला है।
अवैध कब्जों से जमीन मुक्त पीड़ित पक्ष न्याय पाने को लंबे समय से दर-दर की ठोकरें खा रहा था। गाजियाबाद जनपद में शनिवार को यह मामला प्रकाश में आया। जब बगैर किसी कलह और व्यवधान के पुलिस ने हाथों-हाथ समस्या का समाधन करा दिया। थाना मसूरी में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में समाधान समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने फरियादियों की सुनवाई की। इस दौरान मसूरी क्षेत्र की एक महिला भी अवैध कब्जे की शिकायत करने पहुंची थी। महिला ने अवगत कराया कि पिछले 10 साल से कुछ असरदार व्यक्तियों ने उसकी भूमि पर कब्जा कर रखा है।
इधर शिकायत, उधर एक्शन विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। यह महिला शुक्रवार को भी एसएसपी से मिलने आई थी। शिकायत पर संज्ञान लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल एक टीम को मौके पर भेजकर संबंधित भूमि को कब्जा मुक्त कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया। इस कार्रवाई के दौरान कोई व्यवधान देखने को नहीं मिला।
10 साल बाद दिल को सुकून जमीन पर कब्जा पाकर इस परिवार ने राहत की सांस ली है। उधर, मसूरी के अलावा थाना मुरादनगर में भी डीएम एवं एसएसपी ने जन-शिकायतों की सुनवाई की। ऐसे में कुछ प्रकरण का मौके पर समाधान कराया गया। शेष का निस्तारण कराने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम एवं एसएसपी ने दिए निर्देश एसएसपी मुनिराज जी ने साफ कहा कि फरियादियों को बेवजह परेशान न किया जाए। शिकायतों का निदान तत्काल कराने में पुलिस अधिकारी दिलचस्पी दिखाएं। किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कुतुब मीनार परिसर में मिली हिंदू, जैन मूर्तियों को प्रर्दिशत करने पर...
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा जब्त किये 11.62 किलोग्राम सोना
झारखंडः IAS पूजा सिंघल के रांची- मुजफ्फरपुर समेत 6 जगहों पर ED की...
Quad Summit: हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को...
ओवैसी ने पूछा- भारत के मुसलमानों का मुगलों से रिश्ता नहीं, लेकिन उनकी...
ज्ञानवापी मस्जिद केस: किस मामले पर पहले होगी सुनवाई, आज आएगा वाराणसी...
पीएम मोदी ने तोक्यो में प्रवासी भारतीयों से कहा- भारत-जापान नैसर्गिक...
संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रहा है केंद्र, BJP शासन हिटलर, स्टालिन से भी...
न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से नया ‘फैशन’ बन गया है :...
अनिल बैजल की जगह विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने