Saturday, Mar 25, 2023
-->
kanjhawala case: anjali''''''''s viscera report reveals this

कंझावला मामला: अंजलि की विसरा रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार से घसीटे जाने के बाद जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती की विसरा जांच रिपोर्ट मिल गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था तृतीय जोन) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) ने यह जांच की थी और जांच रिपोर्ट 24 जनवरी को मिली।

उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश के संबंध में यह जांच की गयी। गौरतलब है कि कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। घटना में युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.