Thursday, Jun 01, 2023
-->
kanjhawala case: victim girl body handed over to family members

कंझावला मामला : पीड़िता का शव परिवार के सदस्यों को सौंपा गया

  • Updated on 1/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में एक कार द्वारा टक्कर मारने और कई किलोमीटर तक घसीटे जाने की वारदात में मारी गयी 20 वर्षीय युवती का शव मंगलवार को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

कोई भी चोट कंझावला घटना की पीड़िता का यौन उत्पीड़न होने का संकेत नहीं देती: दिल्ली पुलिस

  •  

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में अंत्यपरीक्षण के बाद शव सौंप दिया गया, जिसके बाद परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार के लिए आगे बढ़े। कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को शहर की सड़कों पर करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई।

दिल्ली फिर शर्मसारः नए साल के मौके पर लड़की को 8 KM तक घसीटा, हुई मौत

रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुल्तानपुरी कांड को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष, किया यातायात जाम

पीड़िता के चाचा ने कहा, ‘‘हमें उसका शव मिल गया है। अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को अमन विहार इलाके में किया जाएगा। हमने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी और हम इससे संतुष्ट हैं।'' सूत्रों ने कहा कि शव का अंत्यपरीक्षण करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उसके गुप्तांगों पर चोट के कोई निशान नहीं थे। 

2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा नया साल 2023, वैश्विक अर्थव्यवस्था होगी मंदी में: IMF

comments

.
.
.
.
.