Friday, Jun 02, 2023
-->
kanjhawala incident: sixth accused ashutosh bhardwaj sent to police custody

कंझावला घटना: छठे आरोपी आशुतोष भारद्वाज को पुलिस हिरासत में भेजा

  • Updated on 1/6/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती को कार से टक्कर मारे जाने के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर घसीटने के मामले में गिरफ्तार छठे आरोपी को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आशुतोष भारद्वाज को दिन में गिरफ्तार कर लिया था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा पांच दिन की रिमांड मांगे जाने के बाद उन्हें तीन दिन की हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी। 

नियोक्ता-विशिष्ट कानून बना कर श्रमिक आंदोलन को खत्म कर रही मोदी सरकार : नाना पटोले 

आरोपी को पुलिस हिरासत में दिये जाने का अनुरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि भारद्वाज ने चालक की पहचान के बारे में झूठा बयान दिया और मामले में प्रत्येक आरोपी की भूमिका और संबंध स्थापित करने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। जांच अधिकारी (आईओ) ने कहा कि भारद्वाज कार का ‘‘संदिग्ध चालक'' है, लेकिन उसने गलत तरीके से दीपक का नाम उस व्यक्ति के रूप में बताया कि वह दुर्घटना के समय वाहन चला रहा था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार में पांच लोग दिख रहे थे। 

राहुल गांधी का खट्टर सरकार पर तंज- बेरोजगारी का चैम्पियन बना हरियाणा

उन्होंने कहा कि फुटेज धुंधली थी, इसलिए कार में भारद्वाज की मौजूदगी को उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के जरिए स्थापित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी अंकुश, जो एक ‘‘मुख्य साजिशकर्ता'' है, फरार है और भारद्वाज का अन्य सह-आरोपियों के साथ सामना कराया जाना है। अंजलि सिंह (20) की मौत के आरोपी पांच लोगों ने आशुतोष से कार कथित तौर पर ली थी। 

गुलाम नबी आजाद की पार्टी को झटका, तारा चंद समेत 17 नेताओं की कांग्रेस में वापसी

पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल शामिल हैं। गौरतलब है कि कंझावला में रविवार की तड़के अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। अदालत ने बृहस्पतिवार को पांचों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। 

मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन ‘टीम भावना' को मजबूत करने का शानदार मंच: पीएम मोदी

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.