Sunday, Mar 26, 2023
-->
kanjhawala-like case in noida: delivery boy hit and dragged for 500 meters, dies

नोएडा में कंझावला जैसा केसः डिलिवरी बॉय को टक्कर मार 500 मीटर तक घसीटा, मौत

  • Updated on 1/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कार से युवती को घसीटे जाने की तरह का एक मामला नोएडा में भी प्रकाश में आया है। नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 14ए फ्लाइओवर के पास 1 जनवरी की रात कार सवार ने स्वीगी के डिलीवरी बॉय को पहले टक्कर मारी फिर उसे 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसके बाद शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी ने बताया कि मृतक की पहचान पहचान कौशल यादव निवासी इटावा जनपद के रूप में हुई है। वह नोएडा व दिल्ली में स्वीगी की ओर से फूड डिलीवरी का काम करता था। मृतक के भाई अमित कुमार ने थाना फेस 1 में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 1 जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को फोन किया।

किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया मै ओलेक्स गाड़ी चलाने वाला बोल रहा हूं। तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है। किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर 14 फ्लाईओवर के पास टक्कर मार दी और खींचता हुआ शनी मंदिर सड़क तक ले गया। सूचना मिलने के बाद हम लोग शनि मंदिर पहुंचे। यहां कौशल का शव शनि मंदिर के पास पड़ा हुआ था। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। इस मामले में अमित ने थाना फेस पुलिस से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

दो स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देख रही पुलिस

जिस स्थान से शव को घसीट को शनि मंदिर तक लाया गया। वहां नोएडा प्राधिकरण की गौशाला और शनि मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साफ नहीं है। शनि मंदिर के संचालक ने बताया कि दो जनवरी को पुलिस आई थी। सीसीटीवी की फुटेज देखी लेकिन फॉग बहुत ज्यादा होने पर साफ कुछ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

जल्द ही गिरफ्त में होगा आरोपी चालक

थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सडक़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। टक्कर जहां हुई वो एरिया नोएडा का है। और महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली का बार्डर है। जल्द ही आरोपी कार और चालक दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.