Friday, Jun 02, 2023
-->
kashmir muharram terrorist attack procession and removal of tajia may not be allowed

मुहर्रम : कश्मीर में हो सकता है आतंकी हमला, जुलूस और ताजिया निकालने की इजाजत नहीं

  • Updated on 9/10/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कश्मीर में मुहर्रम पर आतंकी हमलों की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते अलर्ट के बाद कश्मीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी हमले होने की आशंका को देखते हुए इस साल श्रीनगर की सड़कों पर जुलूस और ताजिया निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। परन्तु इमामबाड़ा में ताजिया निकालने की इजाजत दे दी गई है।

कल है मुहर्रम, निकाले जाएंगे ताजिए, इन जगहों पर लग सकता है जाम

अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में 37 दिन बीत गए हैं और घाटी में अभी भी सन्नाटे का माहोल व्याप्त है। कश्मीर में आज मुहर्रम के मौके पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जिसके चलते घाटी के कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। सुरक्षाबलों को अतिरिक्त तैनाती की गई है। आतंकवादी ताजिया के जुलूस के समय लोगों पर हमला बोल सकते हैं। हालांकि इंटेलिजेंस को भी सुरक्षा की दृष्टी से हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के मामले में भाजपा ने किया छलावा और साफ हुआ दोगला चेहरा :सुर्जेवाला

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी भी तरह के आतंकवादी हमले से बचाव के लिए मुहर्रम पर भी ये पाबंदियां लगी रहेंगी। पुलिस के अधिकारीयों ने बयान देते हुए कहा है कि घाटी के ज्यादातर इलाकों में शांति का माहौल है। शहर में रविवार को भी हालात नियंत्रण में रहे है। किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और उससे बचाव के लिए एहतियातन ये कदम उठाए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.