Sunday, Jun 04, 2023
-->
kharkhoda-s-contractors-are-also-giving-consignments-to-liquor-smugglers-on-commission

 खरखौदा के ठेके वाले भी कमीशन पर शराब तस्करों को दे रहे हैं खेप

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। बाहरी जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने हरियाणा में बिकने वाली अवैध शराब की एक बड़ी खेप के जब्त की है। शराब की खेप लेकर आए तस्कर सोनीपत हरियाणा के रहने वाले जयदीप उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 6500 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है। जयदीप से पूछताछ करने पर पता चला है कि हरियाणा की शराब का दिल्ली में हर रोज करीब तीस लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार हो रहा है। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी अरुण कुमार चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में पुलिस टीम संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिये बदमाशों पर निगाह रखे हुए हैं।  बीते शुक्रवार को आरोपी जयदीप द्वारा मारुति सुजुकी सुपर कैरी वाहन में हरियाणा की शराब की खेप पीरागढ़ी चौक से पीतमपुरा की ओर लाने की पुख्ता सूचना मिली थी। एएसआई राजकुमार,हेड कांस्टेबल पवन,ओमबीर और मोहित को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस टीम ने  पीरागढ़ी चौक से पीतमपुरा के बीच घेराबंदी की। टाटा पावर स्टेशन, पीतमपुरा के पास वाहनों की जांच शुरू की। करीब साढे चार बजे वेस्ट एन्क्लेव रेड लाइट साइड से आरोपी को मारुति सुजुकी सुपर कैरी वाहन के साथ आते देखकर रोका। वाहन की जांच करने पर शराब की खेप जब्त की। आरोपी पहले भी आधा दर्जन वारदातों में शामिल रहा है।

पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी हरियाणा के खरखौदा से शराब की खेप लाता है और मंगोलपुरी और उसके आसपास चार से पांच जगहों पर शराब की सप्लाई करता है। हरियाणा शराब की दिल्ली में अत्याधिक मांग होने पर अब खरखौदा के ठेके वाले तस्करों से कमीशन लेकर शराब की खेप दिया करते हैं।

जिनसे उनकी शराब पहले से ज्यादा बिकती है और उनको कमीशन भी मोटा मिल रहा है। ऐसे में अब पुलिस हरियाणा पुलिस की मदद से ऐसे ठेके वालों को पकडऩे करने की कोशिश कर रही है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.