Thursday, Jun 01, 2023
-->
lakhs cheated from unemployed youth in the name of job in indigo airlines

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर बेरोगार युवकों से ठगे लाखों

  • Updated on 10/13/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 1 पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी कॉल सेंटर से पीडि़तों के पास कॉल करते थे। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।

थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान नेहा शर्मा और परमीत के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, छह मोबाइल, 25 हजार रुपए, बेरोजगार युवकों का डाटा, फर्जी नियुक्ति पत्र सहित अन्य सामान बरामद किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग 50 हजार से एक लाख रुपये लेकर लोगों से इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी सेक्टर-10 में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। यहीं से आरोपी बेरोजगार लोगों से संपर्क कर रहे थे। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा पीडि़तों का भी पता लगाया जा रहा है। यह लोग अभी तक 80 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.