नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत ने सोमवार को सीबीआई को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने के लिए और समय दिया है। बिहार में हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाला में सीबीआई जांच कर रही है। सोमवार को सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से पूछताछ की है।
अदालत ने सीबीआई को पूरक आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने जांच एजेंसी से पूछा कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट में वक्त क्यों लग रहा है। अदालत के सवाल पर जवाब देते हुए अधिवक्ता ने कहा कि कुछ औपचारिकताओं के कारण इसमें देरी हो रही है। अब अदालत में इस मामले की सुनवाई एक जून को होगी। जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता मनु मिश्रा ने अदालत से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए 4 हफ्तों का वक्त मांगा।
इसी अदालत ने 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती और अन्य आरोपियों को नौकरी के लिए भूमि कथित घोटाला मामले में नियमित जमानत दी थी। सीबीआई ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के संबंध में पहले दायर की गई अपनी चार्जशीट में कहा था कि भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए मध्य रेलवे में उम्मीदवारों की अनियमित नियुक्ति की गईं
जमीन के बदले नौकरी घोटाला
लालू यादव द्वारा किए गए इस घोटाले का पूरा मामला रेलवे भर्ती से संबंधित है। मामले में लालू पर वर्ष 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उनके और परिवार द्वारा जमीन के बदले लोगों को नौकरी देने का आरोप है। सीबीआई द्वारा मामले में लालू के साथ उनके परिवार पर भी केस दर्ज किया गया है और आरोप है कि लालू ने परिजनों के नाम पर नौकरी के बदले जमीन रिश्वत में ली थी।
आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए ही बिना कोई विज्ञापन जारी कर रेलवे में ग्रुप.डी की नौकरी के लिए कई लोगों की भर्ती की थी। मामले में यह भी साफ हुआ कि जिन लोगों को ये नौकरी मिली उन्हें अपनी जमीन तक देनी पड़ी। कई लोगों को तो आवेदन देने के 3 दिन में ही नौकरी दे दी थी। इसके तहत लोगों को जबलपुर मुंबई छत्तीसगढ़ और जयपुर आदि जगहों पर लगाया गया था।
इस घोटाले को लेकर सीबीआई कई बार लालू समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। सीबीआई लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गुरुग्राम मॉल, सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, सुनील सिंह और सुबोध राय के ठिकानों पर छापे मार चुकी है। अब राबड़ी देवी से इसी मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है। बता दें कि मामले में राजद के पूर्व विधायक भोला यादव गिरफ्तार भी हो चुके हैं।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी