Thursday, Jun 08, 2023
-->
learned the method of cheating from youtube, took numbers from instagram and started cheating

यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूटयूब से आईडिया और इंस्ट्राग्राम के जरिए कांट्रेक्ट को चुरा कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया र्है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 ठगों को गिरफ्तार किया है जो पहले सस्तों मोबाइल गैजेट के नाम पर ठगी करते थे,लेकिन जब उनकी पैसों की चाह पुरी नहीं हुई तो आयकर और कस्टम विभाग के अधिकारी बन कर व्यापारियों से ठगी करने लगे। गिरफ्तार ठगों के नाम अमन चौहान,रामनप्रीत, विजय, नितीश सिंह, अवि तनेजा और सूरज हैं। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, दो राउटर, एक डोंगल बरामद किया है।

मंहगे शौक नहीं हो रहें थे पुरे,इसलिए शुरु किया ठगी का धंधा

जांच में पता चला कि 6 लोग आपस में दोस्त है और इन सभी के मंहगे शोक थे,जो पुरे नहीं हो पा रहें थे,इसलिए पहले इन लोगों ने ऑनलाइन पर सस्ते मोबाइल बेचने का धंधा शुरु किया और उस पर नकली मोबाइल बेचे,लेकिन भूख नहीं मिट रही थी ,जिसके बाद इन लोगों ने सरकारी अधिकारी बन कर व्यापारियों को ठगना शुरु कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि ये लोग अब तक 100 से ज्यादा लोगों लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं।

एक आईफोन की फर्जी शिकायत की शुरु हुई जांच तो खुला मामला

डीसीपी मनोज सी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को 18 फरवरी को एक शिकायत मिली थी। पीडि़त विकास कटियार ने शिकायत में बताया कि उन्होंने छह फरवरी को एक आईफोन खरीदने के लिए गैजेट टेक इंस्टाग्राम पेज पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इस पेज पर काफी ज्यादा छूट पर आईफोन दिए जा रहे थे।

फोन उठाने वाले आरोपित ने अपना नाम ऋषभ बताया और उसने फोन की 30 प्रतिशत कीमत के अग्रिम भुगतान करने के लिए किहा। पहली बार आरोपितों ने छह मार्च को पीडि़त से 28 हजार वसूले। इसके बाद आरोपितों ने आयकर, कस्टम विभाग आदि से संबंधित कार्रवाई का डर दिखाकर 21 बार में आठ खातों में कुल 28,69,850 रकम ट्रांसफर करवाए। कार्रवाई से बचने के लिए पीड़ित उन्हें पैसे देते रहे। इसके बाद ठगी की आशंका होते ही पीड़ित  ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

इंस्टाग्राम पेज से निकाली मोबाइल नंबरों की जानकारी

जांच के दौरान कथित बैंक खातों का विश्लेषण किया गया। साथ ही पुलिस ने इंस्टाग्राम पेज पर दिए गए मोबाइल नंबरों की जानकारी निकाली और एक आरोपित नीतीश कुमार तक पहुंच गई। अलग- अलग खातों में आई ठगी की सारी रकम बाद में नीतीश के खाते में जमा हुई थी। नीतीश की पहचान के बाद पुलिस ने बाकी आरोपितों की जानकारी निकाली और सभी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.