Wednesday, Mar 29, 2023
-->
liquor-smuggling-was-making-a-cellar-in-a-container

कंटेनर में तहखाना बना कर रहे थे शराब तस्करी

  • Updated on 5/17/2022

कंटेनर में तहखाना बना कर रहे थे शराब तस्करी
चार तस्कर गिरफ्तार, 350 कार्टन अवैध शराब बरामद


पूर्वी दिल्ली,17 मई (नवोदय टाइम्स): दिल्ली से शराब की तस्करी कर दूसरे राज्यों में ले जाए जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पूर्वी जिला के थाना  मंडावली पुलिस ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास पकड़ा है, शराब एक कंटेनर में बनाए गए तहखाने में छिपाकर ले जाई जा रही थी।

पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल की देखरेख में मंडावली की एक टीम जिसमें योगेश , नितिन, संजीत, मनोज आदि पुलिस कर्मियों की टीम ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास एक कंटेनर को रोका जो कॉमन वैल्थ विलेज की ओर से आ रहा था। पुलिस टीम कंटेनर की जांच कर रही थी,

इस बीच कार में दो शख्स मौके पर पहुंचे और खुद को कंटेनर का मालिक होने की बात कही उनका कहना था कि कंटेनर में गद्दे और अन्य कच्चा माल ले जाया गया है। जांच करने पर यह पाया गया कि कंटेनर में गद्दे और कच्चा माल भरा हुआ था।

 पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर पता चला कि कंटेनर में एक गुप्त दरवाजा बनाया गया था जो ड्राइवर सीट के पीछे से खुल रहा था। इस दरवाजे को खोला गया तो यह तहखाने नुमा स्थान अवैध शराब से भरा हुआ था। कंटेनर के तहखाने से बीयर के 75 कार्टन सहित कुल 350 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई।

कंटेनर पर लगाई गई हरियाणा नंबर प्लेट भी फर्जी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक चालक, हेल्पर और उन दो लोगोंं को भी पकड़ लिया जो खुद को कंटेनर का मालिक होने का दावा कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में चालक राम कर्ण सिंह निवसी जिला सिकर राजस्थान, हैल्पर सतपाल सिंह निवासी जिला नागोर, राजस्थान, डैनी निवासी मटियाला एक्स्टेंशन उत्तम नगर, रू पेश गुप्ता निवासर लक्ष्मी नगर हैं। 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध शराब को कंटेनर में रखे गद्दों के भीतर छिपाकर अवैध रूप से ले जा रहे थे ताकि आबकारी और पुलिस आदि प्रवर्तन एजेंसियों को गुमराह किया जा सके।  डैनी और रूपेश गुप्ता ने खुलासा किया कि वे कंटेनर को दिल्ली की सीमा के पार सुरक्षित रूप से लाने के लिए एस्कॉर्ट कर रहे थे और जिसके लिए उन्हें 50 हजार रुपये मिले थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.