Monday, Oct 02, 2023
-->
lucknow-vivek-tiwari-murder-aap-sp-bsp-congress-demands-yogi-adityanath-resignation

विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर, मांगा इस्तीफा

  • Updated on 9/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पुलिस की चलाई गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की घटना को प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था की निशानी करार देते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के शहडोल में लखनऊ की वारदात को जंगलराज का नतीजा करार देते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 

विवेक तिवारी हत्याकांड: परिजनों ने सीएम योगी के सामने रखी 3 मांगें

चौधरी ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ों को जायज ठहराने वाले मुख्यमंत्री योगी की भाषा इस मुद्दे को लेकर बेहद दम्भ भरी और जहर बुझी है, जिससे पुलिस का दुस्साहस बढ़ रहा है। राज्यपाल राम नाईक भी कानून-व्यवस्था में सुधार की बात कहते रहे हैं, मगर सुधार नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिये।

वेस्टइंडीज सीरीज : कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान- धवन बाहर

प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार ने भी इस घटना के लिये मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में बेलगाम हो रही सत्ता का चरित्र उजागर करती है। मद में चूर पुलिस अंधी हो गयी है और जनता पुलिस तथा गुण्डों के पाटों के बीच पिस रही है। 

राम माधव के बयान से भड़की नेशनल कांफ्रेंस, मोदी सरकार पर साधा निशाना

विवेक हत्याकांड : सीएम योगी के मंत्री बोले- गोली अपराधियों को ही लग रही है

कुमार ने कहा कि गुण्डाराज और भ्रष्टाचार के खात्मे का नारा देकर प्रदेश की सत्ता में आयी भाजपा का चरित्र धीरे-धीरे बेनकाब हो रहा है। पुलिस का चरित्र बदल रहा है, जिसके कंधों पर समाज की सुरक्षा की जवाबदेही है । वही वाहवाही लूटने के लिये पुलिस मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है। चूंकि मुख्यमंत्री गृह विभाग की भी जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं, लिहाजा नैतिकता के आधार पर उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।

केजरीवाल बोले- मोदी जी बिजली कंपनियों के हाथों बिक गए हैं, सतर्क रहें

IL&FS को बचाने के लिए SBI, LIC पर दबाव डाल रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'पहले नारा था, मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं। योगी के राज में घबराइये कि आप लखनऊ में हैं। आपका कहीं भी एनकाउंटर हो सकता है। भाजपा हिन्दुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है।' 

राफेल विवाद: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद को सीतारमण ने लिया आड़े हाथ

उन्होंने कहा कि अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम योगी सरकार की पुलिस अब आम लोगों को निशाना बना रही है। मुठभेड़ को अपने शौर्य का प्रतीक बता रही राज्य पुलिस के सिर पर इसका सुरूर इस कदर सवार है कि वह बेगुनाहों का कत्ल करने से भी नहीं चूक रही है। इस बीच, घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह की अगुवाई में लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला। 

मोदी सरकार ने किया चुनाव बांड की 5वीं किस्त की बिक्री का ऐलान

राजनाथ ने योगी आदित्यनाथ से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और लखनऊ में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में उनसे प्रभावी कदम उठाने को कहा। लखनऊ के गोमती नगर में चेकिंग के दौरान कार नहीं रोकने पर शनिवार तड़के एक पुलिसकर्मी ने 38 वर्षीय विवेक तिवारी को गोली मार दी।

गृह मंत्री ने ट्वीट किया, 'लखनऊ में हुए विवेक तिवारी मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता हुई है। मैंने मुख्यमंत्री को इस प्रकरण में प्रभावी एवं न्यायोचित कारवाई करने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सिंह ने मामले में मुख्यमंत्री से सख्त कदम उठाने को कहा।' 

गृह मंत्री लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हैं। एप्पल में काम करने वाले विवेक तिवारी की सहयोगी सना खान की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर दो कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त सना खान उनके साथ ही थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.