नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पुलिस की चलाई गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की घटना को प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था की निशानी करार देते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के शहडोल में लखनऊ की वारदात को जंगलराज का नतीजा करार देते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
विवेक तिवारी हत्याकांड: परिजनों ने सीएम योगी के सामने रखी 3 मांगें
उप्र में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है. एक मल्टीनेशनल कम्पनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना! — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2018
उप्र में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है. एक मल्टीनेशनल कम्पनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना!
चौधरी ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ों को जायज ठहराने वाले मुख्यमंत्री योगी की भाषा इस मुद्दे को लेकर बेहद दम्भ भरी और जहर बुझी है, जिससे पुलिस का दुस्साहस बढ़ रहा है। राज्यपाल राम नाईक भी कानून-व्यवस्था में सुधार की बात कहते रहे हैं, मगर सुधार नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिये।
वेस्टइंडीज सीरीज : कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान- धवन बाहर
मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। लखनऊ में एक आम शहरी का एनकाउंटर कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है देश के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र में भी आम आदमी सुरक्षित नहीं। प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे ? pic.twitter.com/0fB8KyCnQ9 — Raj Babbar (@RajBabbarMP) September 29, 2018
मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। लखनऊ में एक आम शहरी का एनकाउंटर कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है देश के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र में भी आम आदमी सुरक्षित नहीं। प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे ? pic.twitter.com/0fB8KyCnQ9
प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार ने भी इस घटना के लिये मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में बेलगाम हो रही सत्ता का चरित्र उजागर करती है। मद में चूर पुलिस अंधी हो गयी है और जनता पुलिस तथा गुण्डों के पाटों के बीच पिस रही है।
राम माधव के बयान से भड़की नेशनल कांफ्रेंस, मोदी सरकार पर साधा निशाना
उप्र सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए. परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवारवाले ही जानते हैं. दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2018
उप्र सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए. परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवारवाले ही जानते हैं. दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.
विवेक हत्याकांड : सीएम योगी के मंत्री बोले- गोली अपराधियों को ही लग रही है
कुमार ने कहा कि गुण्डाराज और भ्रष्टाचार के खात्मे का नारा देकर प्रदेश की सत्ता में आयी भाजपा का चरित्र धीरे-धीरे बेनकाब हो रहा है। पुलिस का चरित्र बदल रहा है, जिसके कंधों पर समाज की सुरक्षा की जवाबदेही है । वही वाहवाही लूटने के लिये पुलिस मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है। चूंकि मुख्यमंत्री गृह विभाग की भी जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं, लिहाजा नैतिकता के आधार पर उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
केजरीवाल बोले- मोदी जी बिजली कंपनियों के हाथों बिक गए हैं, सतर्क रहें
मुझे याद है लिखा होता था मुस्कुराइए आप लखनऊ में है मगर आज योगी की सरकार में जिस तरह से एक आम आदमी को गोली मारी जा रही है उसे देखकर लगता है" घबराइए आप लखनऊ में है"BJP इस देश को तालिबान बनाना चाहती है। pic.twitter.com/moEPn1vlFg — Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) September 29, 2018
मुझे याद है लिखा होता था मुस्कुराइए आप लखनऊ में है मगर आज योगी की सरकार में जिस तरह से एक आम आदमी को गोली मारी जा रही है उसे देखकर लगता है" घबराइए आप लखनऊ में है"BJP इस देश को तालिबान बनाना चाहती है। pic.twitter.com/moEPn1vlFg
पहले नारा था "मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं योगी के राज में घबराइये की आप लखनऊ में हैं" आपका कहीं भी एनकाउंटर हो सकता है, भाजपा हिंदुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है। https://t.co/RuDxTHJYEH — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 29, 2018
पहले नारा था "मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं योगी के राज में घबराइये की आप लखनऊ में हैं" आपका कहीं भी एनकाउंटर हो सकता है, भाजपा हिंदुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है। https://t.co/RuDxTHJYEH
IL&FS को बचाने के लिए SBI, LIC पर दबाव डाल रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'पहले नारा था, मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं। योगी के राज में घबराइये कि आप लखनऊ में हैं। आपका कहीं भी एनकाउंटर हो सकता है। भाजपा हिन्दुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है।'
We've 3 demands: SIT to be formed for probe,job for his wife&right amount of compensation.Also,we’re waiting for Yogi ji to come here,else we'll take Vivek’s body to his residence. If he can’t come, we'll go: Brother of Vivek Tiwari who was shot at by police last night in Lucknow pic.twitter.com/izfzDg028M — ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
We've 3 demands: SIT to be formed for probe,job for his wife&right amount of compensation.Also,we’re waiting for Yogi ji to come here,else we'll take Vivek’s body to his residence. If he can’t come, we'll go: Brother of Vivek Tiwari who was shot at by police last night in Lucknow pic.twitter.com/izfzDg028M
राफेल विवाद: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद को सीतारमण ने लिया आड़े हाथ
उन्होंने कहा कि अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम योगी सरकार की पुलिस अब आम लोगों को निशाना बना रही है। मुठभेड़ को अपने शौर्य का प्रतीक बता रही राज्य पुलिस के सिर पर इसका सुरूर इस कदर सवार है कि वह बेगुनाहों का कत्ल करने से भी नहीं चूक रही है। इस बीच, घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह की अगुवाई में लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला।
मोदी सरकार ने किया चुनाव बांड की 5वीं किस्त की बिक्री का ऐलान
I didn’t shoot at him. The bullet was shot by mistake. He hit me with his car and drove it over me three times with the intention to kill me. I demand that my FIR must be registered: Police constable Prashant Chaudhary who shot at Lucknow resident, Vivek Tiwari. #Lucknow pic.twitter.com/lrACHnBgOi — ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
I didn’t shoot at him. The bullet was shot by mistake. He hit me with his car and drove it over me three times with the intention to kill me. I demand that my FIR must be registered: Police constable Prashant Chaudhary who shot at Lucknow resident, Vivek Tiwari. #Lucknow pic.twitter.com/lrACHnBgOi
राजनाथ ने योगी आदित्यनाथ से की बात केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और लखनऊ में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में उनसे प्रभावी कदम उठाने को कहा। लखनऊ के गोमती नगर में चेकिंग के दौरान कार नहीं रोकने पर शनिवार तड़के एक पुलिसकर्मी ने 38 वर्षीय विवेक तिवारी को गोली मार दी।
Lucknow: Home Minister Rajnath Singh has spoken to CM Yogi Adityanath and DGP regarding the Gomti Nagar incident where a Lucknow resident Vivek Tiwari was shot at by a police constable. CM has assured that a judicious and an effective investigation is underway. pic.twitter.com/BiwcCKB9nI — ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
Lucknow: Home Minister Rajnath Singh has spoken to CM Yogi Adityanath and DGP regarding the Gomti Nagar incident where a Lucknow resident Vivek Tiwari was shot at by a police constable. CM has assured that a judicious and an effective investigation is underway. pic.twitter.com/BiwcCKB9nI
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, 'लखनऊ में हुए विवेक तिवारी मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता हुई है। मैंने मुख्यमंत्री को इस प्रकरण में प्रभावी एवं न्यायोचित कारवाई करने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सिंह ने मामले में मुख्यमंत्री से सख्त कदम उठाने को कहा।'
गृह मंत्री लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हैं। एप्पल में काम करने वाले विवेक तिवारी की सहयोगी सना खान की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर दो कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त सना खान उनके साथ ही थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था