Friday, Sep 29, 2023
-->
made-objectionable-video-of-teenager-demanded-25-thousand

किशोरी की आपत्तिजनक विडियो बना मांगे 25 हजार

  • Updated on 6/9/2023

किशोरी की आपत्तिजनक विडियो बना मांगे 25 हजार

आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया ब्लैकमेल

शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने अजमेर से आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 9 जून (नवोदय टाइम्स): एक किशोरी को इंस्टाग्राम पर अनजान लडक़े से दोस्ती करना भारी पड़ गया युवक ने वॉट्सऐप पर विडियो कॉल करने के दौरान नाबालिग के आपत्तिजनक विडियो रिकॉर्ड कर लिए। जिसके बाद व किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा। विडियो डिलिट करने के लिए वह किशोरी से 25 हजार रुपये की मांग करने लगा।

डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया कि शाहदरा साइबर पुलिस ने जबरन वसूली, और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी अजमेर निवासी अरुण गोपाल लाल गोयर (19) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के ने किशोरी के पिता की शिकायत पर 27 मई को मुकदमा दर्ज किया था पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 25 हजार ना देने पर आरोपी ने विडियो और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। एसएचओ एसीपी संजय कुमार, एसआई नंदन सिंह और हेड कांस्टेबल अमित की टीम को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को अजमेर में दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पोर्न देखने का आदी है और उसके फोन में कई पोर्न विडियो हैं। वो सोशल मीडिया पर अनजान लड़कियों से दोस्ती करता था, उन्हें दोस्ती के जाल में फंसा कर फिर ब्लैकमेल कर वसूली को अंजाम देता था। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि अब तक इसने कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया है। आरोपी के फोन में मिली वीडियो के आधार पर अन्य पीड़ित लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

--

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.