Thursday, Jun 01, 2023
-->
MahabhMahabharat in the locality: Municipal Corporation''s work stopped, solution not found

मोहल्ले में महाभारत : नगर निगम का रूकवाया काम, नहीं निकला समाधान, 2 पक्ष आमने-सामने

  • Updated on 5/31/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति के लिए नगर निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाए जाने पर मंगलवार को बखेड़ा हो गया। कुछ नागरिकों ने विरोध कर जबरन सरकारी कार्य रूकवा दिया। ऐसे में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। करीब एक घंटे तक हंगामेदार हालात रहे। पुलिस को बुलवाने के बावजूद मसला हल नहीं हो सका। 

बखेड़ा होने पर बुलानी पड़ी पुलिस
यह काम रूकने से प्रभावित पक्ष ने बाद में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। इस पूरे प्रकरण में पार्षद की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-58 में विवाद की वजह से पाइप लाइन डालने का काम शुरू नहीं हो पाया है। मवई गांव की गली नंबर-5 में यह पाइप लाइन बिछाई जानी है। 

पेयजल के लिए टकराव की स्थिति
इसके चलते नगर निगम की टीम सुबह करीब 9 बजे वहां पहुंची थी। कर्मचारियों द्वारा कार्य आरंभ किए जाने पर मौके पर कुछ नागरिक आ पहुंचे। जिन्होंने जबरदस्त विरोध कर काम को जबरन रूकवा दिया। इन नागरिकों का तर्क था कि पाइप लाइन डाले जाने से उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। उनके हिस्से का पानी दूसरे घरों में जाने लगेगा। 

बिछाई नहीं जा सकी पाइप लाइन
हालांकि उन्हें समझाया गया कि पाइप लाइन ढलान से ऊपर डाली जा रही है, मगर वह नहीं माने। काम रूकने पर प्रभावित परिवारों ने हंगामा मचाना प्रारंभ कर दिया। माहौल खराब होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम वहां आ पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्ष से बातचीत की। 

डीएम से शिकायत, कार्रवाई की मांग
समस्या का निदान न होने पर पुलिस ने कहा कि अवर अभियंता अजय कुमार लिखित शिकायत दें ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा। तदुपरांत 11 बजे कुछ परिवारों ने जिला मुख्यालय जाकर शिकायत की। 

आंदोलन की तैयारी में जुटे नागरिक
दीपक शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष, रजनीश, रवि आदि ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद इस मामले में बेवजह की राजनीति कर रहे हैं। पाइप लाइन के कार्य में अड़ंगा लगवाने को पार्षद ने दूसरे पक्ष को भेजा था। प्रभावित परिवारों ने कहा कि पाइप लाइन जल्द न बिछाए जाने पर उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। 
 

comments

.
.
.
.
.