नई दिल्ली/टीम डिजिटल। धर्मांतरण मामले की जांच को महाराष्ट्र पुलिस शनिवार को कविनगर थाने पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने गेमिंग के जरिए हुए धर्मांतरण के मामलों की जानकारी की और कविनगर पुलिस द्वारा अब तक की जांच में जुटाए गए सबूत व दस्तावेज साझा करने को कहा। बताया गया है कि महाराष्ट्र पुलिस के यहां आने का मुख्य मकसद मुंब्रा में धर्मांतरण करने वाले 400 लोगों के बारे में सबूत और जानकारी जुटाने का है। पुलिस का कहना है कि केस से संबंधित जरूरी दस्तावेज व सबूत महाराष्ट्र पुलिस के साथ साझा किए गए हैं।
पुलिस की मानें तो महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मुंब्रा क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर मालोजी सिंधे के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। उनका कहना है कि गाजियाबाद पुलिस को गुजरात निवासी उपदेश राणा द्वारा मुंब्रा में 400 लोगों के धर्मांरतण की सूचना दिए जाने के बाद मुंब्रा में यह मुद्दा गर्माया हुआ है। मुंब्रा के एनसीपी विधायक जितेन्द्र ने इस दावे का विरोध करते हुए ठाणे के पुलिस कमिश्नर से जांच कराने की मांग की थी। जिसके क्रम में पुलिस कमिश्नर ने उन्हें यहां जांच के लिए भेजा है। मालोजी सिंधे ने बताया कि वह धर्मांतरण मामले से जुड़े अहम सबूत कलेक्ट करने और मुख्य रूप से मुंब्रा में 400 लोगों के धर्मांतरण के बारे में जानकारी जुटाने आए हैं। उन्होंने बताया कि गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने का मुद्दा उजागर होने के बाद ठाणे के वसई इलाके में राजेश जानी नामक व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन करने का केस सामने आया है।
राजेश की बेटी दिव्या जानी ने ही गुजरात निवासी उपदेश राणा को कॉल कर धर्मांतरण कराने वाले गैंग के बारे में सूचना दी थी। जिसके बाद उपदेश राणा ने गाजियाबाद के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल को कॉल कर मुंब्रा इलाके में 400 लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने का दावा किया। इस दावे की सच्चाई और इसके सबूत जुटाने के क्रम में वह यहां आए हैं। इंस्पेक्टर मालोजी सिंधे का कहना है कि उक्त केस के गर्माने के बाद राजेश जानी भी गायब है। मुंब्रा पुलिस बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद के साथ धर्मांतरण कर चुके राजेश जानी को भी तलाश रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस से जुड़े सभी पहलू और सबूत के अलावा जरूरी दस्तावेज महाराष्ट्र पुलिस के साथ साझा किए गए हैं।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां