नई दिल्ली, (टीम डिजिटल): दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खाते से धोखाधड़ी करके स्वयं व अपनी पत्नी के खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को छोटा डी पार्क सेक्टर-62 से पकड़ा है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अभय शुक्ला निवासी वृन्दावन मथुरा के रूप में हुई है। अभय शुक्ला ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक थे। साथ ही कंपनी की शाखा नोएडा के समस्त प्राशासनिक एवं आर्थिक अधिकार 01 अक्टूबर 2021 से उन्हीं के पास थे। अभय शुक्ला की पहली नियुक्ति लेखाकार के पद पर 12 सितंबर 2017 को की गई थी। जिन प्रतिष्ठानों के साथ ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का एग्रीमेंट रहता था। उन्हें उनकी मांग के अनुसार कर्मियों की आपूर्ति की जाती थी। उन प्रतिष्ठानों द्वारा अनुबंध के सापेक्ष तत्समय नियत धनराशि ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एचडीएफसी शाखा सेक्टर-62 नोएडा में स्थित खाता में ट्रांसफर की जाती थी। बैंक में विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा जमा की गयी धनराशि को आवश्यकता अनुसार अभय शुक्ला (प्रबंधक) द्वारा कंपनी के कर्मियों के खातों में और कुछ अन्य व्यय के रूप में नगद भुगतान भी किया जाता था। नवंबर 2022 में कंपनी का पता चला कि अभय शुक्ला काफी समय पहले से कंपनी द्वारा एचडीएफसी बैंक में भुगतान के दी जाने वाली ऐक्सल शीट पर खातों में हेर-फेर कर रहे है। यहीं नहीं पैसा अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर रहे है। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद थाना सेक्टर-58 पुलिस ने छह जून को मामले की शिकायत की गई। इसके बाद अभय शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। ये अब तक लाखों रुपए गबन कर चुका है। पुलिस अब इसके खातों की जांच कर रही है।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या