Thursday, Jun 01, 2023
-->
married-woman-climbed-on-the-roof-of-government-school-to-save-her-life

जान बचाने के लिए सरकारी स्कूल की छत पर चढ़ गई विवाहिता, पुलिस ने सकुशल उतारा

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल।  ससुराल में मारपीट किए जाने पर विवाहिता को जान बचाने के लिए भागना पड़ गया। मकान की छत के रास्ते वह नजदीक के सरकारी स्कूल की छत पर जा पहुंची। वहां से जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर पीड़िता को छत से नीचे उतारा। बाद में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। उधर, इस घटनाक्रम से संबंधित वीडियो वायरल हो गया है।

घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में यह मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी युवती का निकाह कुछ माह पूर्व गाजियाबाद के युवक से कराया गया था। शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि दहेज की डिमांड कर पति ने जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर मारपीट की गई।

4 दिन पूर्व ससुराल में पीड़िता पर पुन: अत्याचार किया गया। गाली-गलौच एवं मारपीट कर शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोच लिया गया। तंग आकर पीड़िता को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। सीढ़ियों के रास्ते वह मकान की छत पर चढ़ गई। वहां से समीप के सरकारी स्कूल की छत पर जाकर जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाने लगी। विवाहिता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए।

इस दौरान पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता को समझा-बुझाकर शांत कर सरकारी स्कूल की छत से नीचे उतारा। तदुपरांत पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में विवाहिता छत पर चढ़कर चिल्लाती दिखाई दे रही है। उधर, कोतवाल महेश सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.