Wednesday, Mar 29, 2023
-->
maulvi pauped the woman by trapping her, forcibly converted to religion, also cheated 15 lakhs

मौलवी ने झांसा देकर 3 बच्चे संग महिला का धर्म परिवर्तन कराया, 15 लाख ठगे

  • Updated on 11/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। मौलवी के जाल में फंसकर नौकरीपेशा महिला की गृहस्थी उजड़ गई। रोग मुक्त करने का झांसा देकर वह कदम-कदम पर छल-कपट करता रहा। तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक का खेल कर महिला और 3 बच्चों का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। इसके अलावा 15 लाख रुपए हड़प लिए गए। 

मौलवी के बहकावे में आकर पीड़िता ने घर से मंदिर व देवी-देवताओं की मूर्तियां हटाकर पूजा-पाठ बंद कर दी। हिंदू संप्रदाय के धार्मिक स्थलों से दूरी बनाकर दूसरे संप्रदाय के रीति-रिवाज अपना लिए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़िता को पुलिस की शरण में जाना पड़ा। पुलिस ने मौलवी के विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। 

मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। गृहस्थ जीवन में अशांति फैलने, नौकरी हाथ से जाने, बच्चों की पढ़ाई छूटने तथा आर्थिक तंगी में घिरने पर महिला अब पछता रही है। दीनदयालपुरी नंदग्राम में मीनू सपरिवार रहती है। परिवार में पति के अलावा बेटी व 2 बेटे हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह दाई का काम करती थी। 

2009 में गले में परेशानी होने पर महिला ने इलाज शुरू कराया। काफी समय तक उपचार कराने के बावजूद बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पाया। इस बीच मीनू को किसी ने मौलवी सरफराज निवासी मोरटा के विषय में जानकारी दी। दावा किया गया कि सरफराज तंत्र-मंत्र के जरिए जटिल से जटिल रोग को दूर कर देता है। 

भरोसा कर वह मौलवी के पास पहुंच गई। आरोप है कि मौलवी ने इलाज किए जाने के दरम्यान मौका पाकर महिला व उसके तीनों बच्चों का धर्म बदलवा दिया। घर में मंदिर अथवा भगवान की मूर्तियां रखने व पूजा-पाठ पर पाबंदी लगवा दी। हिंदू संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर भी ना जाने की नसीहत दी गई। 

इस प्रकार मौलवी ने धीरे-धीरे कर 4 साल में 15 लाख रुपए हड़प लिए। फिलहाल पीड़िता मुश्किल में है। पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो चुका है। तंग आकर इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई। थाना प्रभारी मुन्नेश कुमार ने बताया कि मौलवी सरफराज के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.