Monday, May 29, 2023
-->
mayawati targets cm yogi over balrampur and hathras incident sohsnt

मायावती बोलीं- CM योगी को गोरखनाथ मठ भेजे केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। उत्तर प्रदेश (UP) में बीते कुछ दिनों से ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं के चलते राज्य की योगी सरकार (Yogi Govt) विपक्ष के निशाने पर आ गई है। हाथरस की घटना से लोग उबर नहीं पाए कि अब बलरामपुर में 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जिसके बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश: हाथरस के बाद अब बलरामपुर में छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने तोड़ा दम

बलरामपुर की घटना झकझोर देने वाली -मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने हाथरस घटना पर बात करते हुए कहा, 'हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी। यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ। आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज में देखी जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया।

हाथरस गैंगरेप मामलाः आधी रात को पुलिसिया अंधेर, विपक्ष के निशाने पर CM योगी

उत्तर प्रदेश में अराजक तत्वों का राज
उन्होंने कहा, प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है। यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं है।'

हाथरस बलात्कार पीड़िता के परिजनों का आरोप- पुलिस ने जबरन किया अंतिम संस्कार

सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए- मायावती
मायावती ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, 'आदित्यनाथ योगी को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है। आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए। यदि आप उनकी हिफाजत नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए। खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।'

हाथरस गैंगरेप: सफदरजंग अस्पताल ने जारी की पीड़िता की रिपोर्ट, नहीं किया रेप का जिक्र

उन्होंने कहा, 'मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के मुख्यमंत्री सरकार चलाने में सक्षम नहीं है।बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं।कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें। यही मेरी अपील है।'

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.