Sunday, Oct 01, 2023
-->
mba, doctor, engineer were selling spurious cancer medicine, 9 arrested

MBA, डॉक्टर, इंजीनियर बेच रहे थे कैंसर की नकली दवा, 9 गिरफ्तार

  • Updated on 11/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत, अमरीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका की 7 बड़ी कंपनियों के 20 से अधिक ब्रांड की कैंसर की नकली दवा बनाकर होम डिलीवरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर क्राइम ब्रांच ने सरगना डॉक्टर और इंजीनियर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से करीब 9 करोड़ रुपए की नकली दवाएं, 16 लाख रुपए और मशीनें बरामद की गई हैं। इस पूरे गोरखधंधे का मास्टर माइंड एमबीबीएस डॉक्टर पबित्रा नारायण प्रधान (34) है। क्राइम ब्रांच की टीम को डॉक्टर पबित्रा के दो सहयोगी डॉक्टर रसैल (बांग्लादेश निवासी) और डॉक्टर अनिल (बिहार निवासी) की तलाश है।

ऐसे पकड़ा गया पूरा रैकेट

स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने नकली दवा बेचने की सूचना के बाद टीम गठित की। जांच के दौरान टीम को पता चला कि गाजियाबाद के लोनी स्थित ट्रॉनिका सिटी में मास्टर माइंड डॉ.  पबित्रा नारायण और इसके ममेरे भाई शुभम मन्ना ने गोदाम बनाया हुआ है। इसकी देखरेख और दवाओं की सप्लाई के लिए इन लोगों ने अंकित शर्मा उर्फ अंकू उर्फ भज्जी और पंकज सिंह बोहरा को रखा हुआ है।

डॉ. पबित्रा और उसका कजिन चौहान रेजिडेंसी, सेक्टर-45, नोएडा स्थित फ्लैट से इस गोरखधंधे का संचालन कर रहे हैं। जानकारी जुटाने के बाद टीम ने पहले प्रगति मैदान, दिल्ली से स्कूटी सवार पंकज को दबोचा। इसके पास से भारी मात्रा में कैंसर की नकली दवाएं बरामद हुई। बरामद दवाएं अमरीका की नामी कंपनी की थीं। पंकज से पूछताछ के बाद टीम ट्रॉनिका सिटी से भारी मात्रा में दवाएं, पेकिंग का सामान, खाली डिब्बे, बिना नाम की दवाई, तरीख और बैच नंबर डालने की मशीन व अन्य सामान बरामद हुआ।

भारी मात्रा में दवा बरामद
पुलिस ने मास्टर माइंड पबित्रा नारायण, इसके कजिन शुभम मन्ना और अंकित शर्मा को पकड़ लिया। इनके फ्लैट से भी भारी मात्रा में दवाएं बरामद हुई। पबित्रा से पूछताछ के बाद फौरन एक टीम को सोनीपत के गन्नौर स्थित बादशाही रोड पर मौजूद फैक्ट्री में भेजा गया।

वहां से पुलिस ने पबित्रा के कहने पर नकली दवाएं बनाने वाले फैक्ट्री मालिक राम कुमार उर्फ हरबीर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल व 86500 खाली कैप्सूल व 14 महंगी मशीनें बरामद हुई। इसके बाद एक अन्य टीम को चंडीगढ़ के मनी माजरा स्थित कंपनी भेजा गया।

शॉपिंग साइट पर हर साल बेचते थे 25 करोड़ रुपए की नकली कैंसर की दवा
कैंसर की नकली दवा बनाने वाले गिरोह ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा किसा है कि वह कैप्सूल में केमिकल की जगह स्टार्च (मक्के का आटा) भर दिया करते थे। नकली दवाओं को ये भागीरथ पैलेस समेत अन्य बड़े मेडिकल स्टोर संचालकों को सस्ती कीमत पर बेच देते थे। साथ ही भारत में ये लोग शॉपिंग साइट इंडिया मार्ट पर ऑनलाइन दवा मंगवाने के इच्छुक लोगों को ऑनलाइन भी दवा बेचते थे।

सीनियर अफसरों के मुताबिक,जांच में पता चला कि आरोपियों ने गुरुग्राम में करीब नौ करोड़ के दो प्लाट खरीदे हुए हैं। इसके अलावा डॉ. पबित्रा ने दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में एक नॄसग होम के लिए करोड़ों की जमीन खरीदी है। इसके अलावा इन लोगों ने डॉ. अनिल के साथ मिलकर नेपाल में भी करोड़ों की जमीन खरीदी है।

भारत व चीन में खासी मांग
यह गैंग हर साल वह करीब 25 करोड़ की दवाएं बेच देते है। हालांकि पिछले 4 सालों से आरोपी डॉ. पबित्रा नारायण प्रधान कैंसर की नकली दवा का धंधा कर रहा था। उसने चीनी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2012 में एमबीबीएस किया है। यहां उसकी मुलाकात बांग्लादेशी नागरिक व उसके क्लासमेट डॉ. रसैल से हुई थी। रसैल ने कैंसर की नकली दवाइयां बनाने के बारे में बताया था।

ये हैं आरोपी
डॉ.पबित्रा नारायण प्रधान:
मास्टर माइंड, चीन से एमबीबीएस पास, परिवार के साथ चौहान रेजिडेंसी नोएडा सेक्टर-45 में रह रहा।
शुभम मन्ना: बेंगलुरु से बीटेक, पबित्रा का ममेरा भाई, दवा बेचने में पबित्रा के साथ कर रहा था नकली दवा का धंधा, चौहान रेजिडेंसी, नोएडा।
पंकज सिंह बोहरा: मूलरूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़, गांव नौखाना का रहने वाला पबित्रा के गोदाम की देखरेेख के अलावा दवा भी करता था सप्लाई।
अंकित शर्मा: नेब सराय दिल्ली का रहने वाला, पबित्रा का कर्मचारी, गोदाम की देखरखे के अलावा दवा सप्लाई का करता था काम।
राम कुमार उर्फ हरबीर: गन्नौर, सोनीपत में दवा फैक्ट्री का मालिक है और अपनी फैक्ट्री में बनवाता था नकली दवाइयां।
एकांश वर्मा: चंडीगढ़ के मनीमाजरा का रहने वाला आरोपी एकांश अपने एरिया में फार्मा कंपनी चलाता है, वह राम कुमार को खाली कैप्सूल उपलब्ध करवाता था।
प्रभात कुमार: सेक्टर-3, वसुंधरा के रहने वाले प्रभात की भागीरथ प्लेस में दवा की दुकान है, वह डॉक्टर अनिल के कहने पर कैंसर की नकली दवाइयां बेचता था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.