कॉवड़ शिविर के पास मिला था मांस, पुलिस ने कहा कोई साजिश नहीं पुलिस के साथ जाकर दूसरी कांवड़ लेकर घर के लिए हुए रवाना हुआ शख्स
पूर्वी दिल्ली, 20 जुलाई (नवोदय टाइम्स): सीलमपुर स्थित एक कांवड़ शिविर में मंगलवार को मांस का टुकड़ा मिलने के मामले की जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लगभग सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी प्रकार की साजिश का मामला सामने नहीं आया है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि कोई पक्षी कहीं से मांस का टुकड़ा उठाकर ले जा रहा होगा, उसी दौरान उससे वह टुकड़ा गिर गया होगा। वहीं जिस शख्स की कांवड़ खंडित हो गई थी, पुलिस देर रात उसे हरिद्वार लेकर गई वह कॉवडिय़ा दूसरी कांवड़ लेकर वापस शिविर में आए। कांवडय़िों का वह दल अपने घरों की ओर रवाना हो गए। उत़्तर पूर्वी जिला डीसीपी संजय सेन ने कहा कि हालात पूरी तरह सामान्य व शांतीपूर्ण हैं।
ज्ञात है कि मंगलवार दोपहर एक शिविर के पास हरिद्वार से कॉवड़ लेकर राजस्थान के अलवर जा रहे कांवडिय़ा के कांवड़ के नजदीक मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ था। एक कांवडिय़े की कांवड़ भी खंडित पाई गई थी। इस पर कांवडिय़ों ने हंगामा शुरू कर दिया था। सैकड़ों की संख्या में कांवडिय़ा जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी थी।
कांवडिय़ों ने धर्मपुरा लाल बत्ती पर जीटी रोड को जाम कर दिया था। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद कुछ पुलिसवालों को खंडित कांवड़ को दोबारा से लाने के लिए पीड़ित कांवडि़ए के साथ हरिद्वार भेज दिया गया था। अब वह अपनी कॉवड़ के साथ अपने घर रवाना हो गए हैं।
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया
डॉँ. कफील खान को बर्खास्त करने के खिलाफ दायर याचिका को मिली अगली...
शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ - मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था,...
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ
मप्र चुनाव: भाजपा ने 82 एसटी/एससी आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले...
‘गुर्दे के बदले नकदी' घोटाले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के खिलाफ...