Monday, Oct 02, 2023
-->
miscreant-injured-after-being-shot-in-police-encounter

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, गिरफ्तारी के बाद सामने आया आपराधिक रिकॉर्ड

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। थाना टीला मोड़ क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। पल्सर बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह घूम रहा था। आरोपी के विरूद्ध चोरी, लूट व हत्या इत्यादि के 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

दिल्ली-एनसीआर में वह काफी समय से सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद सीमा में आए पल्सर सवार युवक को भोपुरा तिराहे पर चेकिंग के दौरान रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर युवक ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस से बचने को वह कोयल एंक्लेव के पास खाली मैदान में जा पहुंचा।

पुलिस को पीछा करते देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने पर पांव में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। तदुपरांत पुलिस ने आरोपी को दबोच कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहम्मद जान उर्फ अज्जू पुत्र सुलेमान निवासी नंदनगरी दिल्ली के रूप में हुई।

पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, एक जिंदा व एक खोका कारतूस, 6 मोबाइल व पल्सर बाइक बरामद की है। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पुलिस का कहना है कि अज्जू के खिलाफ चोरी, लूट व हत्या आदि के 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली-एनसीआर में काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के नेटवर्क के विषय में छानबीन की जा रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.