नई दिल्ली/टीम डिजीटल। थाना टीला मोड़ क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। पल्सर बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह घूम रहा था। आरोपी के विरूद्ध चोरी, लूट व हत्या इत्यादि के 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दिल्ली-एनसीआर में वह काफी समय से सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद सीमा में आए पल्सर सवार युवक को भोपुरा तिराहे पर चेकिंग के दौरान रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर युवक ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस से बचने को वह कोयल एंक्लेव के पास खाली मैदान में जा पहुंचा।
पुलिस को पीछा करते देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने पर पांव में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। तदुपरांत पुलिस ने आरोपी को दबोच कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहम्मद जान उर्फ अज्जू पुत्र सुलेमान निवासी नंदनगरी दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, एक जिंदा व एक खोका कारतूस, 6 मोबाइल व पल्सर बाइक बरामद की है। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पुलिस का कहना है कि अज्जू के खिलाफ चोरी, लूट व हत्या आदि के 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली-एनसीआर में काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के नेटवर्क के विषय में छानबीन की जा रही है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था