Tuesday, Oct 03, 2023
-->
miscreants booked a cab from ghaziabad and looted it in greater noida

बदमाशों ने गाजियाबाद से कैब बुक कर ग्रेटर नोएडा में लूटी

  • Updated on 8/10/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में मंगलवार रात तीन बदमाशों ने कैब बुक कर उसे लूट लिया। बदमाशों ने उल्टी के बहाने कैब रूकवाई और चालक को पिस्टल के बल पर कार से बाहर फेंककर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक नोएडा सतीश कैब चालक हैं। मंगलवार रात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से तीन युवकों ने उनकी गाड़ी को ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी मोड़ के लिए बुक किया था। बुकिंग के बाद वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कैब से उन तीनों युवकों को लेकर ग्रेटर नोएडा आ रहा था। थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव के पास उनमें से एक युवक ने उल्टी आने का बहाना बनाया और कार को रुकवा दिया। जैसे ही कार रुकी उन युवकों ने पिस्टल दिखाई और चालक को गाड़ी से नीचे उतारकर कैब को लेकर फरार हो गए।

लूट के दौरान वहीं से गुजर रही थी इंस्पेक्टर की गाड़ी
पीडि़त द्वारा बताया गया कि जब उसकी गाड़ी को लूटा जा रहा है तो तभी वहां से पुलिस की गाड़ी भी गुजर रही थी लेकिन पुलिस की गाड़ी गुजरने के बाद भी बदमाशों के अंदर कोई भय नहीं था। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस गाड़ी की ट्रेसिंग में लग गई है और ही जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। इस संबंध में सेंट्रल नोएडा की एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को कैब लूट की एक घटना को अंजाम दिया गया है इस मामले में कार को ट्रेस किया जा रहा है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
01 जुलाई 2022- ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव के दो युवकों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लूट की घटना की थी। आरोपियों ने ओएलएक्स पर कार बुक करने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए बुलाया था। 11 जुलाई 2022- गाजियाबाद से कैब बुक करके ग्रेनो वेस्ट में पहुंचे बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाश पीडि़त की कैब लूटकर ले गए थे। 28 अगस्त 2021- ग्रेनो वेस्ट में डी पार्क चौकी के समीप बदमाशों ने कैब चालक पर चाकू से हमला कर नगदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 1 फरवरी 2020- ग्रेनो वेस्ट में इटैड़ा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे एक ठेकेदार की कार में तीन बदमाश जबरन अंदर घुस गए थे और हथियार के बल पर उसे बंधक बनाकर कार लूट ली थी। 23 जनवरी 2020- दिल्ली के आनंद विहार से बदमाशों ने ग्रेनो वेस्ट के लिए कैब बुक की थी। बदमाश चालक से लूटपाट कर उसे ग्रेनो वेस्ट में फेंककर फरार हो गए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.