Saturday, Jun 03, 2023
-->
missing student''''s body found in drain near university, fear of murder

लापता छात्र का शव यूनिवर्सिटी के पास नाले में मिला, हत्या की आशंका

  • Updated on 10/15/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र की गलगोटिया यूनिवर्सिटी से करीब करीब चार दिन पहले लापता हुए छात्र का शव शनिवार दोपहर नाले में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक छात्र के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के ही पांच छात्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मूलरूप से बिहार का रहने वाला यशश्वी राज (21) गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। जो यूनिवर्सिटी में स्थित हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई करता था। परिवार के लोगों का कहना है कि 12 अक्तूबर की शाम से वह अपने तीन दोस्तों के साथ दनकौर कस्बे में किसी काम से आया था। जिसके बाद वे यूनिवर्सिटी हॉस्टल में नहीं पहुंचा। जब 13 अक्तूबर को परिवार के लोगों को जानकारी हुई, तो इस संबंध में छात्र की मामी अनीता देवी निवासी दिल्ली ने अपने भांजे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई थी। ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि गायब छात्र की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। शनिवार की दोपहर उसका शव यूनिवर्सिटी कुछ दूर नाले में मिला है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा। 

यूनिवर्सिटी से 500 मीटर दूर नाले में मिला शव
शनिवार दोपहर पुलिस को जानकारी मिली कि यूनिवर्सिटी से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक नाले में अज्ञात शव पड़ा हुआ। सूचना पर पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान गायब चल रहे छात्र यशश्वी राज के रूप में हुई। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। बाद में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों ने यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले पांच छात्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामले की शिकायत की है। 

सात दिन पहले हुआ था विवाद
मृतक छात्र के मामा आशुतोष का कहना है कि करीब सात दिन पहले यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले कुछ स्थानीय छात्रों के साथ उनके भांजे का विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भांजे को किसी बहाने से दनकौर कस्बे लाकर उसकी यूनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। सूचना के बाद मृतक छात्र के परिजन भी बिहार से दनकौर पहुंच गए हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल है।

गांव जाने के लिए किया था टिकट बुक
मृतक छात्र के मामा आशुतोष ने बताया कि दिवाली से पहले जाने के लिए उसके भांजे ने ट्रेन का टिकट भी बुक कराया हुआ था। इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही थी। जिसकी वजह से वह गांव नहीं गया था। मृतक के मामा का कहना है कि उसका भांजा हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई करता था। लेकिन शनिवार और रविवार को उनके पास दिल्ली आ जाता था। मृतक छात्र का एक बड़ा भाई भी है। साथ ही पिता गांव में रहकर एक स्कूल चलाते हैं।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.