Saturday, Sep 30, 2023
-->
muradnagar-s-financier-went-underground-in-fear-of-monu

मोनू के खौफ में अंडरग्राउंड हुआ मुरादनगर का फाइनेंसर

  • Updated on 5/27/2023

नई दिल्ली/संजीव शर्मा। मुरादनगर थानाक्षेत्र में दो-दो सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर 50 हजार रुपए का ईनामी बदमाश मोनू इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और कमिश्नरेट पुलिस उसे पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। मोनू की बेखौफी का आलम यह है कि वह लग्जरी गाड़ी से विभिन्न राज्यों में लगातार घूम रहा है और हथियारों के साथ अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा है। इसके बावजूद पुलिस को उसका सुराग हाथ नहीं लग पा रहा। 


सूत्रों की मानें तो मोनू की फरारी मुरादनगर थानाक्षेत्र के कई कारोबारियों, फाइनेंसर और नेताओं के दिलों की धडक़न को बढ़ा रही है। पता चला है कि क्षेत्र का एक फाइनेंसर तो मोनू के खौफ में अंडरग्राउंड हो गया है। वहीं, क्षेत्र के कई सफेदपोश नेताओं ने भी एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि मोनू ने एक सप्ताह पूर्व मुरादनगर थानाक्षेत्र के एक फाइनेंसर को धमकी दी थी। हालांकि फाइनेंसर ने मिली धमकी का जिक्र पुलिस से नहीं किया। लेकिन उसने खुद को अंडरग्राउंड कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि मोनू के गुर्गों ने अपनी हिट लिस्ट में मुरादनगर के अन्य कारोबारी और नेता का नाम होने का भी दावा किया, जिसकी चर्चा उजागर होने के बाद ऐसे सभी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतने लगे हैं। बतादें कि मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव उखलारसी में रहने वाला मोनू जाट पूर्व में ऋषिपाल नामक फाइनेंसर की हत्या कर चुका है। जिसमें वह जमानत पर है। जमानत पर जेल से आने के बाद उसने 1 अप्रैल को अपने ही गांव में आका शेखर चौधरी के कहने पर विद्युत विभाग के ठेकेदार नवीन भारद्वाज की भाड़े के शूटरों से हत्या करा दी। इस हत्याकांड में मोनू फरार है। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए का ईनाम किया गया है। 


फरारी के दौरान इंस्टाग्राम पर आठ पोस्ट डालीं
सिलसिलेवार हत्याओं को अंजाम देकर क्षेत्र के लोगों में दहशत और पुलिस के माथे पर पसीना लाने वाले जिस इनामिया मोनू की तलाश में पुलिस करीब दो माह से जुटी है, वह बेखौफ  होकर सडक़ों पर घूम रहा है। इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है। 1 अप्रैल को नवीन भारद्वाज हत्याकांड के बाद से फ रार चल रहे मोनू ने इंस्टाग्राम पर आठ पोस्ट डाली हैं। अपने अकाउंट पर उसने आखिरी वीडियो एक सप्ताह पहले डाली, जिसमें वह चेहरे पर नकाब लगाकर गाड़ी चला रहा है और उसके दोनों हाथों में पिस्टल है। वीडिय़ो के बैकग्राउंड में जोशीला गाना बज रहा है। पुलिस को कई बार उसकी लोकेशन मिली, लेकिन वांछित मोनू नहीं मिल सका। 


मुकेश गोयल को मारकर मोनू ने दी पुलिस के इकबाल को चुनौती
कमिश्नरेट पुलिस चाहे जितना भी क्राइम कंट्रोल करने का दावा करे, लेकिन मुकेश गोयल हत्याकांड के बाद उसकी नाकामी और निष्क्रियता उजागर हुई है। विद्युत विभाग के ठेकेदार नवीन भारद्वाज की हत्या में वांछित आरोपी मोनू ने जिस तरह से रेलवे रोड पर मोबाइल कारोबारी मुकेश गोयल हत्याकांड को अंजाम दिया वह पुलिस के इकबाल को चुनौती से कम नहीं। बेखौफ मोनू और उसके साथियों ने जिस अंदाज में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मोबाइल कारोबारी की शॉप में घुसकर दिनदहाड़े हत्या की  वह पुलिस की मुस्तैदी और क्षेत्र में सक्रियता पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है। इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि मोनू घटना के घंटे भर बाद भी साथी संग क्षेत्र में दिखाई दिया और पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। 


बदमाशों से मदद मांग रहा ईनामी बदमाश, तलाश में जुटी पड़ोसी जिलों की भी पुलिस
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में बेशक मोनू का बेखौफ अंदाज दिखाई दे रहा हो, लेकिन यह भी सच है कि वह पुलिस से बचने के लिए नित रोज नए रास्ते तलाश रहा है। पता चला है कि मोनू ने सरेंडर के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित बदमाशों से भी मदद मांगी है। चर्चा यह भी है कि अगर मोनू का जुगाड़ सही बैठा तो वह वकील की ड्रेस में किसी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। सूत्रों की मानें तो हत्या दर हत्या की वारदात कर कमिश्नरेट पुलिस के लिए सिरदर्द बने 50 हजार के ईनामी बदमाश मोनू की तलाश में अब पड़ोसी जिलों की भी पुलिस जुट गई है। पड़ोसी जिलों के कप्तानों ने भी अपने तेजतर्रार इंस्पेक्टर्स और पुलिसकर्मियों को मोनू की तलाश में लगा दिया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.