नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में 29 नवम्बर को नाले में मिले अज्ञात युवक के मामले में उसके पिता राजपाल की शिकायत पर थाना बादलपुर पुलिस ने वीरवार को हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान अरुण पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मिलक खटाना थाना जारचा के रूप में की है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाना बादलपुर पर 9 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
29 नवम्बर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के निकों मोड औद्योगिक एरिया के नाले में एक युवक का शव पुलिस को मिला था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रयासकिया। बुधवार की शाम को कुछ लोग थाना सूरजपुर पहुंचे और उन्होंने मृतक की पहचान 22 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मिलक खटाना थाना जारचा रूप में की। अरुण जीटी रोड पर स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में नौकरी करता था। अरुण के बड़े भाई अजय ने बताया कि 20 नवम्बर को अरुण कंपनी से ड्यूटी समाप्त करने के बाद दुजाना गांव में अपनी बुआ के घर गया था। वहां से वह शाम लगभग 8:30 बजे अपने घर खटाना मिलक के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश के बाद उन्होंने थाना बादलपुर में अरुण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
गला काटकर हत्या किए जाने का शक अजय ने बताया कि मृतक के हाथों पर रस्सी से बांधे जाने के भी निशान बने हुए हैं। हमें शक है कि उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। इस संबंध में डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। संभवता युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए रवाना हुए Shahid और Mira, बॉलीवुड से...
B'day Spl: फिल्मों से पहले Abhishek करते थे ये काम, पिता के सपोर्ट...
आईजीआई के चौथे रनवे पर छाया रूस यूक्रेन युद्ध का साया
अडानी के FPO वापस लेने से देश की छवि पर असर नहीं: सीतारमण
अब ‘अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी...
VIDEO: अपनी दुल्हनिया को लेने निकले Sidharth Malhotra, ब्लश करते नजर...
स्पेन में सिख फुटबॉलर से बदसलूकी, रेफरी ने पटका उतारने को कहा
'पठान छोड़ एन एक्शन हीरो देखें', फैन के इस ट्वीट पर Ayushman ने...
World Cancer Day 2023: कैंसर को मात दे चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स,...
शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur करने जा रही हैं शादी, इस महीनें...